नई दिल्ली. CBSE द्वारा कोरोना संक्रमण के चलते 12वीं बोर्ड की परीक्षा को आगामी आदेश तक स्थगित कर दिया गया है. परीक्षाओं को  कराने के लिए रविवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में एक वर्चुअल बैठक बुलाई गई थी. इस बैठक में केंद्रीय शिक्षा मंत्री के अलावा सभी राज्यों के शिक्षा सचिव भी शामिल हुए थे. ऐसा माना जा रहा था कि बोर्ड द्वारा कल बैठक के बाद 12वीं की परीक्षा को लेकर अंतिम फैसला ले लिया जाएगा. लेकिन ऐसा नहीं हो सका.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

परीक्षाओं को आयोजित कराने के संबंध में शिक्षा मंत्री की तरफ से सभी राज्यों से सुझाव मांगा गया है. सभी राज्यों को अपना सुझाव 31 मई से पहले देना होगा. इसके बाद 1 जून को परीक्षाओं को लेकर घोषणा की जा सकती है. लेकिन इसी बीच मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि 12वीं की परीक्षाएं 15 जुलाई से 25 अगस्त के बीच आयोजित की जा सकती हैं. 


वहीं, केंद्रीय बोर्ड के साथ-साथ विभिन्न राज्यों की कक्षा 12 की लंबित बोर्ड परीक्षाओं के आयोजन पर हुई केंद्र व राज्य सरकारों की साझा बैठक में केंद्र सरकार द्वारा सुझाए गए परीक्षा के दो विकल्पों में से ज्यादातर राज्य दूसरे विकल्प के पक्ष में दिखे. जिसके मुताबिक सीबीएसई बोर्ड द्वारा 19 प्रमुख विषयों की परीक्षा कराई जा सकती है. ये परीक्षाएं निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएंगी. परीक्षा 180 मिनट की न होकर 90 मिनट हो सकती है.


इधर, बोर्ड 10वीं के रिजल्ट की तैयारियों जुट गया है. बोर्ड की तरफ से 10वीं का रिजल्ट जुलाई के पहले सप्ताह में जारी किया जा सकता है. इससे पहले रिजल्ट 20 जून को जारी किया जाना था. लेकिन कोरोना के चलते बोर्ड की तरफ से अंक प्रमाण पत्र जमा करने की तारीखों को बढ़ा दिया गया है.


WATCH LIVE TV