नई दिल्ली: CBSE Term-2 Board Exam 2022: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (CBSE) द्वारा 10वीं-12वीं टर्म-2 एग्जाम को लेकर महत्त्वपूर्ण गाइडलाइंस जारी की गई है. गाइडलाइन जारी करते हुए बताया गया कि टर्म-2 बोर्ड एग्जाम 26 अप्रैल 2022 के बाद ऑफलाइन मोड में ही आयोजित किए जाएंगे. CBSE द्वारा स्कूलों को लेकर निर्देश जारी किए गए हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये दिए निर्देश
CBSE द्वारा बताया गया कि ऑफलाइन मोड में एग्जाम होने के साथ ही एग्जाम सेंटर भी अलग-अलग होंगे, यानि स्टूडेंट्स जिस स्कूल में पढ़ते हैं, वहां एग्जाम नहीं दे सकेंगे. टर्म-1 एग्जाम स्टूडेंट्स ने अपने ही स्कूल में दिया था, लेकिन टर्म-2 के दौरान कोरोना के हालात सामान्य होने के चलते अन्य स्कूलों को भी एग्जाम सेंटर बनाया जाएगा. 


दो घंटे का होगा पेपर
26 अप्रैल से शुरू होने वाले टर्म-2 एग्जाम के दौरान कोरोना गाइडलाइंस का पालन करना जरूरी होगा. पेपर दो घंटे के होंगे, एग्जाम का सिलेबस जरूर कम किया गया है, लेकिन इस बार का पेपर टर्म-वन से अलग सब्जेक्टिव होगा. सैंपल पेपर के आधार पर ही क्वेश्चन पेपर सेट किए जाएंगे.


 


WATCH LIVE TV