38000 शिक्षकों के पदों पर होगी भर्ती, खुलेंगे 740 एकलव्य मॉडल स्कूल: अमित शाह
एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों (EMRS) में शिक्षकों की भर्ती एकलव्य टीचिंग स्टाफ सेलेक्शन एग्जाम (ETSSE) के जरिए की जाएगी.
नई दिल्ली: केंद्र सरकार की तरफ से जल्द ही देशभर में करीब 38,000 शिक्षकों के पदों पर वैकेंसी निकाली जाएगी. इसके अलावा सरकार द्वारा देश के विभिन्न राज्यों में 740 एकलव्य स्कूलों की स्थापना भी की जाएगी. बता दें कि 1 फरवरी 2023 को जारी किए गए केंद्रीय बजट में भी 38,000 शिक्षकों की भर्ती व 740 एकलव्य स्कूलों को खोलने का ऐलान किया गया था.
अमित शाह ने दिए भर्ती के संकेत
वहीं, शनिवार को झारखंड के देवघर में आयोजित की गई विजय संकल्प रैली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी इस भर्ती का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि जनजातीय समुदाय के विकास को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार आने वाले 3 सालों में 740 एकलव्य स्कूलों की स्थापना करेगी और साथ ही करीब 38000 शिक्षकों के पदों पर भर्तियां की जाएंगी.
नर्सिंग कॉलेजों की भी होगी स्थापना
बता दें कि 1 फरवरी 2023 को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतीरमण द्वारा बजट पेश करते हुए शिक्षा के क्षेत्र के लिए नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी समेत कई योजनाओं का ऐलान किया गया. इसी में 38,000 शिक्षकों की भर्ती और 740 एकलव्य मॉडल स्कूल बनाने की बात भी कही गई थी. इसके अलावा उन्होंने कहा कि देश में मेडिकल की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए 157 नए नर्सिंग कॉलेजों की भी स्थापना की जाएगी और साथ ही मेडिकल इक्विपमेंट्स ट्रेनिंग के लिए नए कार्यक्रम भी शुरू किए जाएंगे.
3.5 लाख छात्रों को मिलेगा फायदा
दरअसल, बता दें कि एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों (EMRS) में शिक्षकों व सहायक कर्मचारियों के 38,800 पदों पर भर्तियां की जानी है. इन विद्यालयों में शिक्षकों की भर्ती के लिए एकलव्य टीचिंग स्टाफ सेलेक्शन एग्जाम (ETSSE) के जरिए की जाएगी. यह भर्ती आने वाले अगले 3 सालों में पूरी कर ली जाएगी. वहीं 740 एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों के खुल जाने से करीब 3.5 लाख जनजातीय छात्रों को पढ़ने का अवसर मिल सकेगा.