NEET UG Key Points 2022: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) आज यानि 17 जुलाई 2022 को राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा - स्नातक (NEET UG Exam 2022) आयोजित करने के लिए पूरी तरह से तैयार है. ऑफिशियल शेड्यूल के मुताबिक, नीट यूजी 2022 का आयोजन आज दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:20 बजे तक किया जाएगा. परीक्षा देश के 497 शहरों सहित भारत के बाहर 14 शहरों में विभिन्न नीट परीक्षा केंद्रों पर आजोजित की जाएगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1. नीट यूजी 2022 (NEET UG 2022) की परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले छात्र अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर उसकी 2 कॉपी अपने साथ एग्जाम सेंटर जरूर लेकर जाएं. इसके अलावा छात्र अपने साथ पासपोर्ट साइज फोटो जरूर लेकर जाएं, जो परीक्षा केंद्र पर अटेंडेंस शीट पर चिपकाने के लिए इस्तेमाल की जाएगा. एडमिट कार्ड में चार पेज होंगे, जिसमें हर पेज पर अलग-अलग जानकारी दी गई होगी, जो कुछ इस प्रकार है.  


पेज 1 - कोविड -19 के लेकर सेल्फ डेक्लरेशन फॉर्म (Self Declaration Form)
पेज 2 - इस पेज पर छात्रों को पोस्टकार्ड साइज की फोटो (Postcard Size 4*6 Photo) चिपकानी होगी.
पेज 3 - छात्रों के लिए परीक्षा से जुड़ी गाइडलाइंस (Neet Exam Day Guidelines)
पेज 4 - कोविड -19 के संबंध में छात्रों के लिए सलाह 


2. सभी छात्रों को परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड 2022 के अलावा अपने साथ एक और फोटो आईडी प्रूफ जैसे - आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड व ड्राइविंग लाइसेंस आदि लेकर जाना होगा. बता दें कि मोबाइल में आईडी की स्कैन की गई तस्वीर को वैलिड नहीं माना जाएगा.


CUET UG Day 2: सेंटर पर जरूर ले जाएं ये डॉक्यूमेंट, वरना घर पर बैठना पड़ेगा एक साल, जानें Guidelines


3. छात्रों को दोपहर 1:30 बजे से पहले अपने संबंधित एग्जाम सेंटर पर रिपोर्ट करना होगा, अन्यथा, उन्हें प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी. बता दें कि दोपहर 1:15 बजे तक छात्रों को परीक्षा केंद्र में बैठने की अनुमति होगी. वहीं दोपहर 1:20 बजे से दोपहर 1:45 बजे तक सभी परीक्षा से जुड़े सभी निर्देश दिए जाएंगे. परीक्षा पूरी होने पर छात्रों को ओएमआर शीट परीक्षा निरीक्षक को सौंपनी होगी. छात्रों को अपने साथ केवल प्रश्न पत्र वापस लाने की अनुमति होगी.


4. छात्रों को अपने साथ केवल ट्रांसपेरेंट पानी की बोतल, हैंड सैनिटाइजर, नीट एडमिट कार्ड, सेल्फ डेक्लरेशन फॉर्म और अंडरटेकिंग फॉर्म, दो पासपोर्ट साइज फोटो, नीले या काले बॉलपॉइंट पेन ले जाने की ही अनुमति होगी. इसके विपरीत छात्र परीक्षा केंद्र पर किसी भी तरह के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स जैसे - ब्लूटूथ, मोबाइल, कैलकुलेटर, माइक्रोफोन, स्मार्ट वॉच आदि,  किसी भी तरह के आभूषण और खाने का सामान साथ नहीं ले जा सकते हैं.


5. सभी छात्रों को कोविड-19 से जुड़े दिशानिर्देशों का पालन करना होगा. परीक्षा केंद्र पर छात्रों के लिए एन-95 मास्क (N-95 Mask) का प्रयोग करना अनिवार्य है. इसके अलावा परीक्षा केंद्रों पर भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा.