ICSI CSEET January 2023: सीएसईईटी 2023 परीक्षा को लेकर अहम सूचना है. दरअसल, इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (Institute of Company Secretaries of India) सीएसईईटी 2023 परीक्षा (CSEET January 2023) कल यानि 7 जनवरी 2023 को आयोजित की जा रही है. इस परीक्षा का आयोजन रिमोट प्रॉक्टर्ड मोड (Remote Proctored Mode) में किया जाएगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आपको बता दें कि इस एग्जाम से पहले आईसीएसआई (ICSI) ने 2 सीएसईईटी 2023 (CSEET 2023) मॉक टेस्ट का आयोजन किया था, ताकि स्टूडेंट्स रिमोट प्रॉक्टर्ड मोड और परीक्षा पैटर्न को आसानी से समझ सके और परीक्षा के दिन उन्हें किसी तरह की परेशानी न हो. यहां हम स्टूडेंट्स के लिए जारी की गई परीक्षा से संबंधित जरूरी गाइडलाइंस बता रहे हैं. ऐसे स्टूडेंट्स जो इस एग्जाम में शामिल होने जा रहे हैं, उन्हें सलाह दी जाती है कि वे इस गाइडलाइन को ध्यान से पढ़ लें. 


कैंडिडेट्स के लिए जरूरी गाइडलाइंस
1. स्टूडेंट्स को अपने डेस्कटॉप या लैपटॉप पर सुरक्षित परीक्षा ब्राउजर SEBLite डाउनलोड करना होगा. 
2. परीक्षा में शामिल वाले स्टूडेंट्स को अपने पास वैलिड सीएसईईटी 2023 एडमिट कार्ड होना चाहिए. 
3. स्टूडेंट्स को अपने साथ पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, यूआईडी आधार कार्ड, मतदाता कार्ड जैसे वैलिड फोटो आईडी कार्ड रखना चाहिए. 
4. एडमिट कार्ड के साथ वैलिड फोटो आईडी कार्ड नहीं दिखाने पर एग्जाम हॉल में स्टूडेंट्स को एंट्री नहीं मिलेगी.
5. स्टूडेंट्स को एग्जाम शुरू होने से 30 मिनट पहले पोर्टल पर लॉगइन करना होगा. 
6. परीक्षा शुरू होने के 15 मिनट बाद किसी को एग्जाम देने की परमिशन नहीं मिलेगी. 
7. एग्जाम देते समय स्टूडेंट्स के पास कोई किताब, स्टडी मैटेरियल, मोबाइल फोन, पेजर, डिजिटल डायरी, वैज्ञानिक या प्रोग्राम करने योग्य कैलकुलेटर, ब्लूटूथ, लैपटॉप, स्मार्ट वॉच, हेल्थ बैंड या कोई अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट नहीं होना चाहिए.
8. एग्जाम शुरू होने के बाद किसी भी तरह के ब्रेक की परमिशन नहीं दी जाएगी
9. आसंर शीट जमा करने तक स्टूडेंट्स को जाने की परमिशन भी नहीं मिलेगी.
10. इस परीक्षा को क्वालिफाई करने के लिए स्टूडेंट्स को हर पेपर में कम से कम 40% अंक हासिल करने होंगे. किसी भी गलत आंसर के लिए कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी.