CTET 2021: सीटेट का सैंपल पेपर्स जारी, यहां से करें डाउनलोड
आपको बता दें कि इस बार सीटेट एग्जाम ऑनलाइन मोड में नए पैटर्न के आधार पर आयोजित किया जाएगा. नए एग्जाम पैटर्न को बारीकी से समझने के लिए अभ्यर्थी इन सैंपल पेपर्स की मदद ले सकते हैं.
नई दिल्ली. सीटेट 2021 की परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर है. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने ऑफिशियल वेबसाइट पर केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) 2021 के लिए सैंपल पेपर जारी कर दिए हैं. ऐसे में जो अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, वो ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in से सैंपल पेपर डाउनलोड कर सकते हैं.
आपको बता दें कि इस बार सीटेट एग्जाम ऑनलाइन मोड में नए पैटर्न के आधार पर आयोजित किया जाएगा. नए एग्जाम पैटर्न को बारीकी से समझने के लिए अभ्यर्थी इन सैंपल पेपर्स की मदद ले सकते हैं.
इस बार सीटेट एग्जाम 16 दिसंबर 2021 से 13 जनवरी 2022 तक ऑनलाइन मोड में आयोजित किए जाएंगे. परीक्षा दो शिफ्ट में होंगी, पहली शिफ्ट सुबह 9.30 से शुरू होगी और दोपहर 12 बजे तक चलेगी. जबकि दूसरी शिफ्ट दोपहर 2.30 बजे से शुरू होगी और शाम 5 बजे खत्म होगी.
ऐसे डाउनलोड करें सैंपल पेपर
1- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
2- उसके बाद सैंपल पेपर लिंक पर क्लिक करें.
3- पीडीएएफ फाइल लिंक पर क्लिक करें.
4- डाउनलोड कर अपने पास रख लें.
WATCH LIVE TV