नई दिल्ली: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की तरफ से कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET UG 2022) की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है. एनटीए की ओर से जारी किए गए नोटिस के अनुसार, सीयूईटी का आयोजन 15,16,19 व 20 जुलाई और 4 अगस्त से 10 अगस्त तक होगा. छात्र सीयूईटी की इस ऑफिशियल वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर जाकर विसतृत शेड्यूल देख सकते हैं.   


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि सीयूईटी का आयोजन भारत के 554 शहरों में और विदेश के 13 शहरों में किया जाएगा. साथ ही एनटीए की ओर से सीयूईटी के लिए आवेदन करने वाले छात्रों के लिए करेक्शन विंडो भी ओपन कर दी गई है. छात्र आज से यानी 23 जून 2022 से कल 24 जून 2022 अपने आवेदन में सुधार कर सकते हैं. 


जूते की दुकान पर काम करने वाले ने खड़ा किया 150 करोड़ का साम्राज्य, जानें पूरी कहानी 


एनटीए ने नोटिफिकेशन जारी करते हुए कहा है कि केंद्रीय विद्यालयों में एडमिशन के लिए सिर्फ यही एक परीक्षा है. छात्रों से अनुरोध है कि वे परीक्षा से जुड़े अपडेट के लिए लगातार cuet.samarth.ac.in पोर्टल को देखते रहें. एनटीए ने यह भी कहा है कि अब तक इस परीक्षा के लिए 9,50,804 छात्रों ने आवेदन किया है. इनमें 83 यूनिवर्सिटी के छात्र हैं. इनमें से 43 केंद्रीय और 13 राज्य की यूनिवर्सिटीज है. 17 जुलाई को सीयूईटी का आयोजन नहीं किया जाएगा क्योंकि उस दिन नीट यूजी (NEET UG 2022) की परीक्षा आयोजित की जाएगी. इसके अलावा 21 जुलाई से 3 अगस्त 2022 तक भी सीयूईटी का आयोजन नहीं किया जाएगा क्योंकि इन तारीखों पर जेईई मेन (JEE Main) की परीक्षा है.