CUET UG 2023 Preparation Tips: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की तरफ से कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू कर दिए हैं. जो छात्र इस परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं वे 15 मार्च 2023 तक इस ऑफिशियल वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. हालांकि, रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू होने के बाद से ही छात्रों ने भी परीक्षा की तैयारी तेज कर दी है. छात्र परीक्षा में पास होने व देश के टॉप कॉलेज में एडमिशन प्राप्त करने के लिए परीक्षा की तैयारी में जोरों-शोरों से जुट गए हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ ऐसे अहम टिप्स लेकर आए हैं, जिन्हें अगर आपने फॉलो किया, तो आपको यकीनन देश के टॉप कॉलेज में एडमिशन मिल जाएगा. आप दी गई टिप्स को नीचे पढ़ सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1. नोट्स बनाना ना भूलें
अभी परीक्षा शुरू होने में करीब 2.5 महीने का समय बाकी है. सीयूईटी यूजी 2023 की परीक्षा का आयोजन 21 मई से 31 मई 2023 तक किया जाएगा. ऐसे में सबसे जरूरी है कि आप किसी भी टॉपिक को समझने के बाद उसके शॉर्ट नोट्स जरूर बनाए. ये नोट्स आपको परीक्षा शुरू होने के एक हफ्ते पहले रिवीजन करने में काफी मदद करेंगे. क्योंकि परीक्षा के ठीक पहले पूरा सिलेबस बुक से रिवाइज करना संभव नहीं है.


2. मॉक टेस्ट जरूर दें
जब आपको लगे कि आपकी तैयारी पूरी हो गई है, तो आप अपने आपको परखने के लिए मॉक-टेस्ट जरूर दें. इसकी मदद से सबसे पहले आप यह जान पाएंगे कि परीक्षा में आपके संबंधित विषय से किस प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे. इसके अलावा आपको यह भी बता लग जाएगा कि आपको किन टॉपिक्स की रिवीजन करने की और जरूरत है.


3. टाइम मैनेज करना सीखें 
अक्सर देखा गया है कि कई बार हमें परीक्षा में सारे प्रश्न आते हैं, पर समय की कमी के कारण हम अपना पेपर समय पर पूरा नहीं कर पाते हैं, जिस कारण हमारा सेलेक्शन नहीं हो पाता है. ऐसे आप टाइम मैनेजमेंट पर खास ध्यान दें. टाइमर लगाकर मॉक टेस्ट या पिछले साल के प्रश्न पत्रों को सॉल्व करें. इससे आपकी स्पीड बढ़ेगी और आप परीक्षा में अच्छा स्कोर कर पाएंगे.


4. टेंशन ना लें
परीक्षा चाहे कैसी भी क्यों ना हो, छात्रों को हमेशा अपनी परीक्षा और उसके परिणाम को लेकर टेंशन होती है. लेकिन टेंशन लेने से परीक्षा की तैयारी पर काफी बुरा असर पड़ता है और अक्सर इस कारण से छात्रों की परीक्षा भी खराब हो जाती है. इसलिए आप कोशिश करें कि इस समय आप टेंशन ना लें और पूरा फोकस पढ़ाई पर रखें.


हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे