Daily Current Affairs 13th January 2023: हर साल लाखों छात्र कई तरह की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते हैं. इन प्रतियोगी परीक्षाओं में करेंट अफेयर्स से जुड़े कई महत्वपूर्ण प्रश्न पूछे जाते हैं और यही प्रश्न कई बार आपके सलेक्शन और रिजेक्शन का कारण भी बनते हैं. प्रतियोगी परीक्षाओं में कई बार अभ्यर्थी करेंट अफेयर्स से जुड़े आसान सवालों के जवाब भी नहीं दे पाते और सरकारी नौकरी लेने से चूक जाते हैं. इसी को देखते हुए हम प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों व अभ्यर्थियों के लिए करेंट अफेयर्स से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण सवाल और उनके जवाब प्रस्तुत कर रहे है. आप इन सवालों के जरिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सवाल 1 - प्रधानमंत्री मोदी ने कहां '26वें राष्ट्रीय युवा मोहोत्सव' का उद्घाटन किया है?
जवाब - हुबली


सवाल 2 - दिल्ली के लाल किले में 'जय हिंद द न्यू लाइट एंड साउंड प्रोग्राम' का उद्घाटन किसने किया है?
जवाब - अमित शाह


सवाल 3 - किसे 'प्रवासी भारतीय सम्मान पुरस्कार 2023' से सम्मानित किया गया है?
जवाब - थिरु एस नदेसन


सवाल 4 - किस देश की सरकार ने पब्लिक स्कूलों में 'पंजाबी' भाषा को शामिल करने का फैसला किया है?
जवाब - ऑस्ट्रेलिया


सवाल 5 - 'मेटा' ने किसे भारत में वैश्विक व्यापार के प्रमुख के रूप में नियुक्त किया है?
जवाब - विकास पुरोहित


सवाल 6 - किसके द्वारा लिखित पुस्तक 'जादूनामा' को लांच किया गया है?
जवाब - जावेद अख्तर


सवाल 7 - 'वर्ल्ड स्पाइस कांग्रेस' का 14वां संस्करण कहां आयोजित किया जाएगा?
जवाब - मुंबई


सवाल 8 - स्वदेश दर्शन 2.0 योजना के तहत चयनित 'कुमारकोम और बेपोर' किस राज्य में स्थित हैं?
जवाब - केरल


सवाल 9 - सुखोई लड़ाकू विमान उड़ाने वाली भारत की पहली महिला पायलट कौन बनी हैं?
जवाब - अवनी चतुर्वेदी


सवाल 10 - 'प्रिंस हैरी' ने किस शीर्षक से अपना संस्करण जारी किया है?
जवाब - स्पेयर (Spare)