Daily Current Affairs 16 December 2022: हर साल लाखों छात्र कई तरह की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते हैं. इन प्रतियोगी परीक्षाओं में करेंट अफेयर्स से जुड़े कई महत्वपूर्ण प्रश्न पूछे जाते हैं और यही प्रश्न कई बार आपके सलेक्शन और रिजेक्शन का कारण भी बनते हैं. प्रतियोगी परीक्षाओं में कई बार अभ्यर्थी करेंट अफेयर्स से जुड़े आसान सवालों के जवाब भी नहीं दे पाते और सरकारी नौकरी लेने से चूक जाते हैं. इसी को देखते हुए हम प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों व अभ्यर्थियों के लिए करेंट अफेयर्स से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण सवाल और उनके जवाब प्रस्तुत कर रहे है. आप इन सवालों के जरिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सवाल 1 - 'अंतर्राष्ट्रीय जूनियर साइंस ओलंपियाड' में भारत ने कितने स्वर्ण पदक जीते हैं?
जवाब - 06 स्वर्ण पदक


सवाल 2 - 65वीं राष्ट्रीय निशानेबाजी चैंपियनशिप में 'दिव्या टीएस' ने कौन सा पदक जीता है?
जवाब - स्वर्ण पदक


सवाल 3 - 'कार्डियोलॉजिकल सोसाइटी ऑफ इंडिया' के अध्यक्ष कौन चुने गए हैं?
जवाब - डॉ पीसी रथ


सवाल 4 - हाल ही में WHO ने किसे 'मुख्य वैज्ञानिक' नामित किया है?
जवाब - सर जेरेमी फरार


सवाल 5 - 'शंकर चौधरी' किस राज्य की विधानसभा के अध्यक्ष बने हैं?
जवाब - गुजरात


सवाल 6 - किस बैंक ने पिछले 4 सालों में 1.65 लाख करोड़ रुपये का कर्ज 'राइट ऑफ' किया है?
जवाब - स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI)


सवाल 7 - भारत के मुख्य न्यायाधीश ने किस राज्य के 10 जिलों में डिजिटलीकरण का उद्घाटन किया है?
जवाब - ओडिशा


सवाल 8 - हाल ही में टेस्ट क्रिकेट में 10,000 रन और 50 विकेट लेने वाले तीसरे खिलाड़ी कौन बने हैं?
जवाब - जो रूट


सवाल 9 - भारत और किस देश के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास 'काजिंद 202'2 शुरू हुआ है?
जवाब - कजाकिस्तान


सवाल 10 - किस भारतीय फिल्म ने 2 'गोल्डन ग्लोब पुरस्कार' प्राप्त किए हैं?
जवाब - RRR