Daily Current Affairs 1st February 2023: हर साल लाखों छात्र कई तरह की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते हैं. इन प्रतियोगी परीक्षाओं में करेंट अफेयर्स से जुड़े कई महत्वपूर्ण प्रश्न पूछे जाते हैं और यही प्रश्न कई बार आपके सलेक्शन और रिजेक्शन का कारण भी बनते हैं. प्रतियोगी परीक्षाओं में कई बार अभ्यर्थी करेंट अफेयर्स से जुड़े आसान सवालों के जवाब भी नहीं दे पाते और सरकारी नौकरी लेने से चूक जाते हैं. इसी को देखते हुए हम प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों व अभ्यर्थियों के लिए करेंट अफेयर्स से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण सवाल और उनके जवाब प्रस्तुत कर रहे है. आप इन सवालों के जरिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सवाल 1 - किस राज्य सरकार ने 'द विजन फॉर ऑल स्कूल आई हेल्थ' कार्यक्रम शुरू किया है?
जवाब - गोवा


सवाल 2 - किस प्रदेश ने 'हर गांव हरियाली' पहल के जरिए 90 लाख पौधे लगाने का रिकॉर्ड बनाया है?
जवाब - जम्मू-कश्मीर


सवाल 3 - किसने 'शेन वॉर्न मेंस टेस्ट प्लेयर ऑफ द ईयर' पुरस्कार जीता है?
जवाब - उस्मान ख्वाजा


सवाल 4 - 'गुजरात मैरीटाइम क्लस्टर' के पहले CEO कौन बने हैं?
जवाब - माधवेंद्र सिंह


सवाल 5 - भारतीय वायु सेना के नए उप प्रमुख कौन नियुक्त हुए हैं?
जवाब - अमनप्रीत सिंह


सवाल 6 - PUMA इंडिया ने किसे अपना नया ब्रांड अम्बेसडर बनाया है?
जवाब - हरमनप्रीत कौर


सवाल 7 - देश के 74वें गणतंत्र दिवस की परेड में किस राज्य की झांकी ने पहला पुरस्कार जीता है?
जवाब - उत्तराखंड


सवाल 8 - किस भारतीय खिलाड़ी ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास लेने की घोषणा की है?
जवाब - मुरली विजय


सवाल 9 - किसे 'बायोएशिया 2023' के लिए भागीदार देश के रूप में नामित किया गया है?
जवाब - यूनाइटेड किंगडम (UK)


सवाल 10 - किसने 'टाटा स्टील मास्टर्स 2023' जीता है?
जवाब - अनीश गिरी