Daily Current Affairs 21 December 2022: देखें 21 दिसंबर 2022 के टॉप 10 करेंट अफेयर्स
Daily Current Affairs 21 December 2022: हम कॉम्पिटेटिव एग्जाम की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए Current Affairs से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण सवाल और उनके जवाब लेकर आए हैं. आप इन सवालों के जरिए कॉम्पिटेटिव एग्जाम की आसानी से तैयारी कर सकते हैं.
Daily Current Affairs 21 December 2022: हर साल लाखों छात्र कई तरह की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते हैं. इन प्रतियोगी परीक्षाओं में करेंट अफेयर्स से जुड़े कई महत्वपूर्ण प्रश्न पूछे जाते हैं और यही प्रश्न कई बार आपके सलेक्शन और रिजेक्शन का कारण भी बनते हैं. प्रतियोगी परीक्षाओं में कई बार अभ्यर्थी करेंट अफेयर्स से जुड़े आसान सवालों के जवाब भी नहीं दे पाते और सरकारी नौकरी लेने से चूक जाते हैं. इसी को देखते हुए हम प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों व अभ्यर्थियों के लिए करेंट अफेयर्स से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण सवाल और उनके जवाब प्रस्तुत कर रहे है. आप इन सवालों के जरिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं.
सवाल 1 - "अंतर्राष्ट्रीय मानव एकता दिवस" कब मनाया गया है?
जवाब - 20 दिसंबर को
सवाल 2 - भारत ने किस देश में 11वें कार्यालय परामर्श का आयोजन किया है?
जवाब - नीदरलैंड
सवाल 3 - हाल ही में जारी हुए "सोशल प्रोग्रेस इंडेक्स" में कौन टॉप पर रहा है?
जवाब - पुडुचेरी
सवाल 4 - भारतीय रेलवे ने कहां देश की सबसे लंबी "एस्केप टनल" ओपन की है?
जवाब - जम्मू कश्मीर
सवाल 5 - "हारवर्ड यूनिवर्सिटी" की पहली अश्वेत अध्यक्ष कौन नियुक्त हुई हैं?
जवाब - क्लाउडिन गे
सवाल 6 - किस राज्य ने प्रदेश में ऑनलाइन जुए को रोकने के लिए टास्क फोर्स बनाई है?
जवाब - मध्य प्रदेश
सवाल 7 - इंडियन नेवी में शामिल हुई पांचवीं स्कॉर्पियन श्रेणी की पनडुब्बी का क्या नाम है?
जवाब - INS वागीर
सवाल 8 - भारतीय नौसेना में शामिल P15 स्टील्थ गाइडेड मिसाइल का नाम क्या है?
जवाब - INS मोरमुगाओ
सवाल 9 - किस राज्य के मुख्यमंत्री ने 500 रुपये प्रति सिलेंडर की दर से साल में 12 सिलेंडर देने की घोषणा की है?
जवाब - राजस्थान
सवाल 10 - किस देश के फुटबॉलर "करीम बेंजेमा" ने अंतर्राष्ट्रीय फुटबॉल से सन्यास की घोषणा की है?
जवाब - फ्रांस