Daily Current Affairs 26th February 2023: देखें 26 फरवरी 2023 के टॉप 10 करेंट अफेयर्स
Daily Current Affairs 26th February 2023: हम कॉम्पिटेटिव एग्जाम की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए Current Affairs से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण सवाल और उनके जवाब लेकर आए हैं. आप इन सवालों के जरिए कॉम्पिटेटिव एग्जाम की आसानी से तैयारी कर सकते हैं.
Daily Current Affairs 26th February 2023: हर साल लाखों छात्र कई तरह की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते हैं. इन प्रतियोगी परीक्षाओं में करेंट अफेयर्स से जुड़े कई महत्वपूर्ण प्रश्न पूछे जाते हैं और यही प्रश्न कई बार आपके सलेक्शन और रिजेक्शन का कारण भी बनते हैं. प्रतियोगी परीक्षाओं में कई बार अभ्यर्थी करेंट अफेयर्स से जुड़े आसान सवालों के जवाब भी नहीं दे पाते और सरकारी नौकरी लेने से चूक जाते हैं. इसी को देखते हुए हम प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों व अभ्यर्थियों के लिए करेंट अफेयर्स से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण सवाल और उनके जवाब प्रस्तुत कर रहे है. आप इन सवालों के जरिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं.
सवाल 1 - किसे 'बेस्ट एडवेंचर टूरिज्म डेस्टिनेशन' का अवॉर्ड मिला है?
जवाब - जम्मू कश्मीर
सवाल 2 - किस देश ने संचार उपग्रह झोंगशिंग-26 का प्रक्षेपण किया है?
जवाब - चीन
सवाल 3 - किस देश ने 442 मिलियन डॉलर के अडानी विंड पावर प्लांट को मंजूरी दी है?
जवाब - श्रीलंका
सवाल 4 - भर्ती परीक्षा में पेपर लीक को रोकने के लिए किस राज्य की विधानसभा ने विधेयक पारित किया है?
जवाब - गुजरात
सवाल 5 - मैनहोल साफ करने के लिए 'रोबोटिक्स स्कैवेंजर्स' का उपयोग करने वाला पहला राज्य कौन सा बना है?
जवाब - केरल
सवाल 6 - हाल ही में FATF ने किस देश की सदस्यता रद्द की है?
जवाब - रूस
सवाल 7 - कहां 'विश्व पुस्तक मेला 2023' आयोजित किया जाएगा?
जवाब - नई दिल्ली
सवाल 8 - डायरेक्टर जनरल क्वालिटी एशयोरेंस का पदभार किसने संभाला है?
जवाब - आर एस रीन
सवाल 9 - बिल गेट्स ने कितने मिलियल डॉलर में 'हेनेकेन होल्डिंग एनवी' में हिस्सेदारी खरीदी है?
जवाब - 902 मिलियल डॉलर
सवाल 10 - विश्व बैंक ने किस देश को 2.5 अरब डॉलर की अतिरिक्त सहायता देने की घोषणा है?
जवाब - यूक्रेन
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे