Daily Current Affairs 6 August 2022: हर साल लाखों छात्र कई तरह की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते हैं. इन प्रतियोगी परीक्षाओं में करेंट अफेयर्स से जुड़े कई महत्वपूर्ण प्रश्न पूछे जाते हैं और यही प्रश्न कई बार आपके सलेक्शन और रिजेक्शन का कारण भी बनते हैं. प्रतियोगी परीक्षाओं में कई बार अभ्यर्थी करेंट अफेयर्स से जुड़े आसान सवालों के जवाब भी नहीं दे पाते और सरकारी नौकरी लेने से चूक जाते हैं. इसी को देखते हुए हम प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों व अभ्यर्थियों के लिए करेंट अफेयर्स से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण सवाल और उनके जवाब प्रस्तुत कर रहे है. आप इन सवालों के जरिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सवाल 1 - हाल ही में 'अंतर्राष्ट्रीय ट्रैफिक लाइट दिवस' कब मनाया गया है?
जवाब - 05 अगस्त को 


सवाल 2 - किस राज्य ने स्कूली शिक्षा में बड़े पैमाने पर परिवर्तन लाने के लिए नीति आयोग के साथ त्रिपक्षीय समझौता किया है?
जवाब - अरुणाचल प्रदेश 


सवाल 3 - भारत के 49वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में कौन पदभार ग्रहण करेंगे? 
जवाब - जस्टिस उदय उमेश ललित 


सवाल 4 - हाल ही में अमेरिका की सीनेट ने किसे नाटो में शामिल होने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है?
जवाब - स्वीडन और फिनलैंड 


सवाल 5 - हाल ही में 'मिथिलेश चतुर्वेदी' का निधन हुआ है, वे कौन थे?
जवाब - अभिनेता


Daily Current Affairs 5 August 2022: देखें 5 अगस्त 2022 के टॉप 10 करेंट अफेयर्स


सवाल 6 - स्वदेशी रक्षा उपकरण विकसित करने के लिए किस IIT ने DRDO के साथ साझेदारी की है?
जवाब - आईआईटी रुड़की (IIT Roorkee) 


सवाल 7 - कौन सा देश 2022 के लिए 'संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद आतंकवाद विरोधी समिति' की अध्यक्षता कर रहा है?
जवाब - भारत 


सवाल 8 - पाकिस्तानी सेना के किस लेफ्टिनेंट जनरल को क्वेटा में 12वीं कोर कमांडर के तौर पर नियुक्त किया गया है?
जवाब - आसिफ गफूर 


सवाल 9 - भारत की कितनी नई आद्र भूमियों को रामसर सूचियों में शामिल किया गया है?
जवाब - 10 आद्र भूमियों को 


सवाल 10 - विश्व का सबसे बड़ा तैरता सौर ऊर्जा संयंत्र कहां बनाया जाएगा?
जवाब - मध्य प्रदेश