DU PG Admission 2022: ऐसे स्टूडेंट्स जो डीयू के पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री प्रोग्राम में ए़डमिशन लेना चाहते हैं, उनके लिए इससे जुड़ी एक अपडेट है. दरअसल, दिल्ली यूनिवर्सिटी 30 नवंबर यानी कल पीजी एडमिशन 2022 की मेरिट लिस्ट जारी करने जा रही है. डीयू पीजी एडमिशन 2022 शेड्यूल के मुताबिक एडमिशन की पहली लिस्ट ऑफिशियल वेबसाइट पर 30 नवंबर 2022 को अपलोड की जाएगी. ऐसे स्टूडेंट्स जो मास्टर डिग्री और पीएचडी प्रोग्राम में एडमिशन लेना चाहते हैं, वे 1 दिसंबर 2022 से du.ac.in पर पहले राउंड के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पहली तीन लिस्ट का शेड्यूल जारी
दिल्ली यूनिवर्सिटी की ओर से जारी किए गए शेड्यूल के अनुसार 30 नवंबर 2022 को ऑफिशियल वेबसाइट पर पहली मेरिट लिस्ट जारी होनी है. एडमिशन प्रोसेस पूरी होने के बाद दूसरी लिस्ट जारी की जाएगी. इस तरह अब तक पहली तीन लिस्ट का शेड्यूल जारी किया गया है. इस संबंध में डीयू ने जानकारी दी है कि अगर जरूरी हुआ तो तारीखों या लिस्ट का ऐलान बाद में किया जा सकता है. 


जानें कब से कर सकेंगे आवेदन
स्टूडेंट्स डीयू पीजी एडमिशन के लिए 1 दिसंबर 2022 से आवेदन कर सकेंगे. इसकी शुरुआत सुबह 10 बजे से हो जाएगी. 


एडमिशन के लिए आवेदन की लास्ट डेट 
डीयू पीडी 2022 में एडमिशन के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 3 दिसंबर 2022 को शाम 5 बजे तक है.


डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
एडमिशन के लिए आवेदन करने वाले स्टूडेंट्स का वेरिफिकेशन 1 दिसंबर 2022 से 4 दिसंबर 2022 तक किया जाएगा.


इस तारीख तक करें शुल्क भुगतान
डीयू पीजी एडमिशन 2022 के लिए पहली मेरिट लिस्ट जारी होने के बाद आवेदन शुल्क की प्रक्रिया 4 दिसंबर को 11:59 बजे तक होगी.


ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले डीयू पीजी एडमिशन की ऑफिशियल वेबसाइट  pgadmission.uod.ac.in पर जाएं.
इसके बाद अपने रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड के साथ लॉगइन करें.
अब कॉलेज और कोर्स समेत मांगी गई सभी जरूरी जानकारी दर्ज करें.
अब जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें
इशके बाद एप्लीकेशन फॉर्म जमा करें और डाउनलोड कर लें.