NIRF 2022 DU College Ranking: डीयू की पहली कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम (CSAS) एलोकेशन लिस्ट दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University) द्वारा 18 अक्टूबर को जारी की जाएगी. डीयू (DU) की सीएसएएस लिस्ट (CSAS List) जारी होने के बाद, छात्रों को उन कॉलेजों में एडमिशन दिया जा सकता है, जिसके लिए उन्होंने आवेदन किया है. छात्र 21 अक्टूबर तक पहली लिस्ट के माध्यम से अलॉटमेंट स्वीकार कर सकते हैं. वहीं, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया 22 अक्टूबर को समाप्त होगी और छात्रों को 24 अक्टूबर फीस का भुगतान करना होगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह हैं भारत का सबसे टॉप कॉलेज
अब बात करें दिल्ली विश्वविद्यालय के उन कॉलेजों की जिनकी गिनती एनआईआरएफ रैंकिंग 2022 (NIRF Ranking 2022) के मुताबिक, देश टॉप कॉलेजों में की जारी है. इस लिस्ट में सबसे पहला नाम मिरांडा हाउस (Miranda House) का आता है, जो पूरे भारत का सबसे अच्छा कॉलेज है. इसके बाद है डीयू का ही हिंदू कॉलेज (Hindu College) है, जो रैंक के अनुसार नंबर 2 पर है. बाकी अन्य कॉलेज जैसे - लेडी श्री राम कॉलेज फॉर विमेन (Lady Shri Ram College for Women), आत्मा राम सनातन धर्म कॉलेज (Atma Ram Sanatan Dharm College), और किरोड़ीमल कॉलेज (Kirori Mal College) हैं, जिन्होंने रैंकिग के मामले में देश भर में 5वां, 7वां और 10वां रैंक हासिल किया है.


NIRF 2022 College Ranking: एनआईआरएफ के अनुसार डीयू के टॉप कॉलेज
रैंक 1 - मिरांडा हाउस कॉलेज (Miranda House) 
रैंक 2 - हिंदू कॉलेज (Hindu College)
रैंक 5 - लेडी श्री राम कॉलेज फॉर विमेन (Lady Shri Ram College for Women)
रैंक 7 - आत्मा राम सनातन धर्म कॉलेज (Atma Ram Sanatan Dharm College)
रैंक 10 - किरोड़ीमल कॉलेज (Kirori Mal College)
रैंक 11 - सेंट स्टीफंस कॉलेज (St. Stephens's College) 
रैंक 12 - श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स (Shri Ram College of Commerce, SRCC)
रैंक 14 - हंसराज कॉलेज (Hansraj College)
रैंक 15 - श्री वेंकटेश्वर कॉलेज (Sri Venkateswara College)
रैंक 16 - लेडी इरविन कॉलेज (Lady Irwin College)
रैंक 18 - आचार्य नरेंद्र देव कॉलेज (Acharya Narendra Dev College)
रैंक 21 - दीन दयाल उपाध्याय कॉलेज (Deen Dayal Upadhyaya College)