Amazing Place: दुनिया में मौजूद है एक ऐसी जगह जहां कभी नहीं बरसता पानी, बेहद हैरान कर देने वाली है वजह
Rainless Village: धरती के फलने-फूलने और यहां पर मौजूद जीवन के लिए बारिश बहुत जरूरी है. हालांकि, आज की यह खबर आपको हैरान कर देगी, क्योंकि हम आपको उस जगह के बारे में बता रहे हैं, जहां कभी बारिश होती ही नहीं है.
Al Hutaib Village Of Yemen: मॉनसून दस्तक दे चुका है और देश भर के ज्यादातर राज्य इस दिनों भारी बारिश और बाढ़ से बेहाल हैं. लोग आसमान से लगातार बरस रहे पानी से परेशान हैं. इतना ही नहीं दुनिया भर में बहुत सी ऐसी जगहें मौजूद हैं, जहां पूरे साल बरसात होती रहती है.
अब भारत के मेघालय राज्य का मासिनराम (Mawsynram) गांव को ही ले लीजिए, जहां दुनिया में सबसे ज्यादा बारिश होती है, लेकिन क्या आपने कभी किसी ऐसी जगह के बारे में सुना है जहां कभी बारिश ही नहीं होती? हैरत की बात तो यह है कि इस गांव में सूखा नहीं है. आइए जानते हैं कहां है ये अनोखा गांव...
यमन देश की राजधानी सना में स्थित है यह गांव. सना के पश्चिम में मनख के निदेशालय के हरज क्षेत्र में बसा अल-हुतैब नाम का गांव है. कहते हैं कि यहां कभी पानी की एक बूंद भी नहीं बरसती है. बावजूद इसके यह इतना खूबसूरत है कि सैलानी यहां आते हैं. इस गांव में पहाड़ी एरिया में भी बहुत सुंदर घरों का निर्माण किया गया है, जिन्हें देख हर कोई हैरान रह जाता है.
हमेशा गर्म होता है वातावरण
अल-हुतैब गांव धरती की सतह से 3,200 मीटर की ऊंचाई पर बसाया गया है. यहां का वातावरण हमेशा गर्म बना रहता है. सर्दियों के दिनों में सुबह मौसम सर्द होता है और सूरज की दस्तक देने की यहां का वातावरण गर्म हो जाता है.
यहां की ग्रामीण और शहरी विशेषताएं
यहां पर प्राचीन और आधुनिक वास्तुकला का संगम देखने को मिलता है. आपको बता दें कि इस जगह को अल-बोहरा या अल-मुकरमा गांव के तौर पर भी जाना जाता है. यमनी समुदाय के लोगों ने इस जगह को अपनी बसाहट के लिए चुना था. ये लोग मुहम्मद बुरहानुद्दीन के नेतृत्व वाले इस्माइली (मुस्लिम) समुदाय से हैं. वे मुंबई में निवास करते थे, जिनका साल 2014 में निधन हो गया. मुहम्मद बुरहानुद्दीन हर 3 साल में इस गांव का दौरा करते थे.
ये है यहां बारिश न होने की वजह
यमन के अल-हुतैब गांव की इसलिए जाना जाता है कि यहां कभी बरसात ही नहीं होती. इसके पीछे वजह यह है कि यह जगह बादलों के ऊपर मौजूद है. बारिश के बादल इस गांव के नीचे बनते हैं और बरसते हैं. यहां का यह खूबसूरत दृश्य शायद कि आपने कभी कहीं और देखा होगा.