GK Quiz in Hindi: अगर आप किसी भी कॉम्पिटेटिव एग्जाम व अन्य सरकारी नौकरी की परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, तो आज हम आपके लिए कुछ खास जनरल नॉलेज के प्रश्न लेकर आए हैं. जिसकी तैयारी कर आप आसानी से UPSC और SSC जैसे एग्जाम के जनरल नॉलेज वाले सेक्शन को क्लियर कर लेंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सवाल 1 - कांग्रेस किस वर्ष दो भागों में विभाजित हुई थी?
(क) 1885
(ख) 1905
(ग) 1907
(घ) 1928


जवाब 1 - (ग) 1907


- साल 1907 में कांग्रेस दो दलों "गरम दल एवं नरम दल" में विभाजित हो गई थी. गरम दल का नेतृत्व बाल गंगाधर तिलक, लाला लाजपत राय और बिपिन चंद्र पाल (जिन्हें लाल-बाल-पाल भी कहा जाता है) कर रहे थे. वहीं नरम दल का नेतृत्व गोपाल कृष्ण गोखले, फिरोजशाह मेहता और दादा भाई नौरोजी कर रहे थे.


सवाल 2 - किस देश ने सबसे ज्यादा बार फीफा वर्ल्ड कप जीता है?
(क) ब्राज़ील
(ख) जर्मनी
(ग) फ्रांस
(घ) अर्जेंटीना


जवाब - (क) ब्राज़ील


- साल 1930 से साल 2018 तक हुए 21 Football World Cups में सबसे ज्यादा बार ब्राज़ील जीता है, जिसने 5 बार यह खिताब अपने नाम किया है. इसके अलावा जर्मनी और इटली 4-4 बार FIFA Football World Cup Winners रहे हैं.


सवाल 3 - चांदी का सबसे ज्यादा उत्पादन करने वाला देश कौन सा है?
(क) चीन
(ख) नॉर्वे
(ग) जर्मनी
(घ) मेक्सिको


जवाब 3 - (घ) मेक्सिको


विश्व भर में सबसे ज्यादा चांदी का उत्पादन वाला एकमात्र देश मेक्सिको (Mexico) है.


सवाल 4 - "फूलों की घाटी" भारत के किस राज्य में स्थित है?
(क) हिमाचल प्रदेश
(ख) जम्मू और कश्मीर
(ग) उत्तराखंड
(घ) मणिपुर


जवाब 4 - (ग) उत्तराखंड


- फूलों की घाटी राष्ट्रीय उद्यान भारत के उत्तराखण्ड राज्य के गढ़वाल क्षेत्र में स्थित है. यह विश्व संगठन UNESCO द्वारा साल 1982 में घोषित विश्व धरोहर स्थल नन्दा देवी अभयारण्य नन्दा देवी राष्ट्रीय उद्यान का एक भाग है.


सवाल 5 - Windows Keyboard में कितनी Keys होती हैं?
(क) 101 
(ख) 104
(ग) 108
(घ) 105


जवाब - (ख) 104


- एक Windows Keyboard पर आमतौर पर 104 Keys होती हैं. हालांकि, कुछ कीबोर्ड में Number Pad या Navigational Key को हटा दिया जाता है, जिसके बाद उनमें 104 से कम Keys आती हैं. 


हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे