GK Question In Hindi: प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हर किसी उम्मीदवार का सपना होता है अच्छी से अच्छी सरकारी नौकरी पाने का. इसके लिए आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षाओं और इंटरव्यू को क्लियर करने के लिए आपका जीके सेक्शन स्ट्रॉन्ग होना बेहद जरूरी है. यहां जीके से जुड़ी एक क्विज दी गई है, जो आपकी तैयारी करने में काम आएंगे...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1. दुनिया का सबसे गर्म देश कौन-सा है?
जवाब- सूडान
 
2. ऐसा क्या है, जिसे हम देश तो सकते हैं, लेकिन उसे छू नहीं सकते?
जवाब- सपना देखा तो जा सकता है, लेकिन क भी इसे छू नहीं सकते.


3. किस देश को मस्जिदों का देश कहा जाता है?
जवाब- इंडोनेशिया को कहा जाता है. 
पीयू रिसर्च के अनुसार इंडोनेशिया में दुनिया में सबसे ज्यादा मस्जिद हैं. वहां 8 लाख से ज्यादा मस्जिद हैं. हालांकि, वहां के उपराष्ट्रपति जुसत कल्ला ने कुछ समय पहले ही ये दावा किया कि उनके देश में 10 लाख मस्जिदें हैं.


4. क्या आप जानते हैं कि दुनिया की सबसे पहली ट्रेन किस देश में चली थी?
जवाब- दुनिया की सबसे पहली ट्रेन इंग्लैंड में चली थी.


5. दुनिया में सबसे सस्ती करेंसी किस देश की है?
जवाब- दुनिया में सबसे सस्ती करेंसी ईरान की है. 


6. कौन-सी देश है, जिसकी कोई राजधानी नहीं है?
जवाब- नौरू एक ऐसा देश है, जिसकी कोई राजधानी नहीं है.


7. दुनिया की ऐसी कौन-सी नदी है, जिसका पानी हमेशा गर्म रहता है?
शाने-टिमिश्का का पानी हमेशा गर्म रहता है. इस नदी को ला बोम्बा के नाम से भी जाना जाता है. 


8. उस पक्षी का नाम बताइए, जो शेर को भी मार सकता है?
जवाब- शुतूरमुर्ग एकमात्र ऐसा पक्षी है, जो शेर को भी मार सकता है.


9. दुनिया का कौन-सा देश है जो स्वतंत्रता दिवस नहीं मनाता है?
जवाब- नेपाल 


10. ऐसा कौन सा फल है, जिसे हवाई जहाज में साबुत नहीं ले जाया जा सकता?
जवाब- नारियल