Quiz: वह दुनिया का कौन सा जानवर है जिसकी 3 आंख होती हैं?
Trivia Quiz: जनरल नॉलेज के कुछ ऐसे सवाल भी होते हैं जिनकी जानकारी तो होती है लेकिन उनकी कैलकुलेशन में हम गड़बड़ कर जाते हैं.
General Knowledge Trending Quiz: सरकारी या प्राइवेट नौकरी की बात आए और जनरल नॉलेज की बात न हो ऐसा होना लगभग नामुमकिन है. आज हम आपको ऐसी ही जीके के सवालों बताने जा रहे हैं जो आपकी नौकरी में हेल्प कर सकते हैं. हेल्प ऐसे कर सकते हैं कि जनरल नॉलेज के सवाल आपसे किसी भी फॉर्म में पूछे जा सकते हैं. इसलिए आपकी जनरल नॉलेज जितनी अच्छी होगी आपके नौकरी पाने के चांसेस उतने ही ज्यादा होंगे. तो हम यहां आपको जीके के सवाल और उनके जवाब बता रहे हैं.
सवाल 1 - Army की फुल फॉर्म क्या है?
जवाब 1 - Army की फुल फॉर्म अलर्ट रेगुलर मोबिलिटी यंग (Alert Regular Mobility Young) है.
सवाल 2 - विश्व में सबसे अधिक कॉफी उत्पादक देश कौन-सा है?
जवाब 2 - ब्राजील विश्व में सबसे अधिक कॉफी उत्पादक देश है.
सवाल 3 - एक साल में अधिकतम कितने लोगों को भारत रत्न पुरस्कार दिया जा सकता है?
जवाब 3 - मुख्य तौर पर एक साल में अधिकतम तीन लोगों को ही भारत रत्न दिया जा सकता है.
सवाल 4 - 3 बकरी 3 दिन में 3 लीटर दूध देती है तो 12 बकरी 12 दिन मे कितने लीटर दूध देगी?
जवाब 4 - 3 बकरी 3 दिन में 3 लीटर दूध देती है तो 12 बकरी 12 दिन मे 48 लीटर दूध देंगी.
सवाल 5 - संसार का सबसे छोटा अंडा देने वाला पक्षी कौन सा है?
जवाब 5 - संसार का सबसे छोटा अंडा देने वाला पक्षी हमिंग बर्ड है.
सवाल 6 - ऐसा कौन सा प्राणी है जिसका खून नीला होता है?
जवाब 6 - ऑक्टोपस ऐसा प्राणी है जिसका खून नीला होता है.
सवाल 7 - वह दुनिया का कौन सा जानवर है जिसकी 3 आंख होती हैं?
जवाब 7 - टुआटेरा दुनिया का ऐसा जानवर है जिसकी 3 आंख होती हैं.