GK Quiz in Hindi: भारत के राष्ट्रीय ध्वज की लंबाई और चौड़ाई का Ratio कितना है?
General Knowledge Quiz: सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले उम्मीदवार नीचे दिए गए जनरल नॉलेज के सवालों के जरिए परीक्षा में पूछे जाने वाले GK सेक्शन की तैयारी कर सकते हैं.
GK Quiz in Hindi: अगर आप किसी भी कॉम्पिटेटिव एग्जाम व अन्य सरकारी नौकरी की परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, तो आज हम आपके लिए कुछ खास जनरल नॉलेज के प्रश्न लेकर आए हैं. जिसकी तैयारी कर आप आसानी से UPSC और SSC जैसे एग्जाम के जनरल नॉलेज वाले सेक्शन को क्लियर कर लेंगे.
सवाल 1 - किस देश को 'Land of Thunderbolt' के नाम से भी जाना जाता है?
(क) जापान
(ख) मलेशिया
(ग) भूटान
(घ) जर्मनी
जवाब 1 - (ग) भूटान
- भूटान (Bhutan) को लैंड ऑफ थंडरबोल्ट के नाम से जाना जाता है. हिमालय की घाटी के माध्यम से आने वाले अत्यधिक बड़े तूफानों के कारण भूटान को लैंड ऑफ थंडरबोल्ट के रूप में मान्यता प्राप्त है.
सवाल 2 - 'दिल्ली' को भारत की राजधानी कब बनाया गया था?
(क) 1955
(ख) 1974
(ग) 1911
(घ) 1947
जवाब 2 - (ग) 1911
- किंग जॉर्ज पंचम ने 12 दिसंबर 1911 में दिल्ली दरबार में इसकी आधारशिला रखी थी. बाद में ब्रिटिश आर्किटेक्ट सर हरबर्ट बेकर और सर एडविन लुटियंस ने नए शहर की योजना बनाई थी. इस योजना को पूरा करने में दो दशक लग गए थे. जिसके बाद 13 फरवरी 1931 को आधिकारिक रूप से दिल्ली देश की राजधानी बनी.
सवाल 3 - सबसे ज्यादा मून (Moon) किस प्लेनेट के हैं?
(क) शुक्र (Venus)
(ख) वरुण (Neptune)
(ग) बृहस्पति (Jupiter)
(घ) शनि (Saturn)
जवाब 3 - (घ) शनि (Saturn)
- सबसे ज्यादा मून या फिर नेचुरल सेटेलाइट वाला प्लेनेट शनि यानी 'Saturn' है. इसकी 82 नेचुरल सेटेलाइट हैं. Saturn की सबसे बड़ी सेटेलाइट टाइटन (Titan) है.
सवाल 4 - भारत के राष्ट्रीय ध्वज का अनुपात (Ratio) कितना है?
(क) 2:3
(ख) 3:2
(ग) 6:4
(घ) 2:1
जवाब 4 - (ख) 3:2
- भारत के राष्ट्रीय ध्वज 'तिरंगे' की लम्बाई एवं चौड़ाई का अनुपात 3:2 है.
सवाल 5 - महात्मा गांधी को 'राष्ट्रपिता' की उपाधि किसने दी थी?
(क) सुभाष चंद्र बोस
(ख) रविंद्रनाथ टैगोर
(ग) भगत सिंह
(घ) जवाहर लाल नेहरू
जवाब 5 - (क) सुभाष चंद्र बोस
- महात्मा गांधी को पहली बार सुभाष चंद्र बोस ने 'राष्ट्रपिता' कहकर संबोधित किया था. 4 जून 1944 को सिंगापुर रेडियो से एक संदेश प्रसारित करते हुए सुभाष चंद्र बोस ने 'राष्ट्रपिता' महात्मा गांधी कहा था.
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे