Knowledge Test Quiz Questions: पढ़ाई की बात आए और फिर उसमें जनरल नॉलेज का जिक्र न हो ऐसा हो ही नहीं सकता है. क्योंकि जब भी किसी कंपटीटिव एग्जाम की बात की जाती है तो उसमें जनरल नॉलेज के सवाल जरूर होते हैं. चाहे वह एग्जाम किसी स्कूल कॉलेज में एडमिशन के लिए हो या फिर किसी सरकारी या प्राइवेट नौकरी के लिए लिखित परीक्षा हो या इंटरव्यू.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सवाल 1 - ऐसा कौन सा जानवर है जो जमीन पर नहीं बैठता है?
जवाब 1 - घोड़ा ही वो जानवर है जो कभी भी जमीन पर नहीं बैठता है.


सवाल 2 - कौन सा जानवर है जो बोल नहीं सकता?
जवाब 2 - मछली और सांप ही दो ऐसे प्राणी हैं जो बोल नहीं सकते हैं.


सवाल 3 - किस जानवर का दूध पीने से इंसान मर जाता है क्यों? 
जवाब 3 - शेरनी ही एक ऐसा जानवर है जिसका दूध पीने से इंसान मर जाता है, क्योंकि शेरनी का दूध इतना गर्म होता है कि इंसान में पचाने की क्षमता नहीं होती है.


सवाल 4 - ऐसा कौन सा जीव है जो साल में एक बार पानी पीता है?
जवाब 4 - जैकोबिन कोयल एक ऐसा जीव हो जो पानी पीना पसंद नहीं करता है. ये केवल बरसात के मौसम में साल में एक बार ही पानी पीता है. इसे आम भाषा में पपीहा भी कहा जाता है.


सवाल 5 - ऐसा कौन सा जीव है जो अपनी जीभ नहीं हिला सकता है?
जवाब 5 - मगरमच्छ भी एक ऐसा जानवर है, जो अपनी जीभ बाहर नहीं निकाल सकता है.


सवाल 6 - वो कौन सा जीव है जिसे अपनी मौत का पहले ही पता चल जाता है?
जवाब 6 - बिच्छु ही वो एकमात्र ऐसा जीव है, जिसे अपनी मौत के समय का पहले ही पता चल जाता है.