Quiz: वो कौन सा जीव है जो पानी में रहता है लेकिन पानी ही नहीं पीता?
GK Trivia Quiz: मैथ्स के बाद जीके ही वो सब्जेक्ट है जो सबसे ज्यादा स्कोरिंग माना जाता है. क्योंकि इसमें अगर जवाब सही है तो पूरे नंबर मिलते हैं.
General Knowledge Trending Quiz: नौकरी की बात आए और जनरल नॉलेज की बात न हो ऐसा होना बड़ा मुश्किल है. आज हम आपको ऐसी ही जनरल नॉलेज से रूबरू कराने जा रहे हैं जो आपकी नौकरी में हेल्प कर सकती है. हेल्प ऐसे कर सकती है कि जनरल नॉलेज के सवाल आपसे किसी भी फॉर्म में पूछे जा सकते हैं. इसलिए आपकी जनरल नॉलेज जितनी अच्छी होगी आपके नौकरी पाने के चांसेस उतने ही ज्यादा होंगे. तो हम यहां आपको जीके के सवाल और उनके जवाब बता रहे हैं.
सवाल 1 - कौन सा जानवर है जो 30 फीट तक कूद सकता है?
जवाब 1 - कंगारू ही वो जानवर है जो 30 फीट तक कूद सकता है?
सवाल 2 - भारत का सबसे छोटा राज्य कौन सा है?
जवाब 2 - भारत का सबसे छोटा राज्य गोवा है.
सवाल 3 - भारत का राष्ट्रीय भोजन क्या है?
जवाब 3 - भारत का राष्ट्रीय भोजन खिचड़ी है.
सवाल 4 - ऐसा कौन सा पक्षी है जिसके पंख नहीं होते हैं?
जवाब 4 - कीवी, एपटरीगिडे परिवार और एपट्रीक्स जेनस का विश्व में पाए जाने वाला सबसे छोटा जीवित और न उड़ने वाला पक्षी है.
सवाल 5 - भारत के कौन से राष्ट्रपति ने अखबार बेचकर अपने परिवार की आर्थिक मदद की थी?
जवाब 5 - डॉक्टर एपीजे अब्दुल कलाम ने अखबार बेचकर अपने परिवार की आर्थिक मदद की थी.
सवाल 6 - ऐसा कौन सा शहर है जो 3 भाषाओं से मिलकर बना है?
जवाब 6 - वो है अहमदाबाद. अगर आप गौर करें तो इसमें तीनों भाषाओं के शब्द सम्मिलित हैं. अहम शब्द संस्कृत का है, दा शब्द अंग्रेजी का है और बाद शब्द हिन्दी का है.
सवाल 7 - वो कौन सा जीव है जो पानी में रहता है लेकिन पानी ही नहीं पीता?
जवाब 7 - मेंढ़क पानी में रहता है लेकिन पानी ही नहीं पीता है.