HPBOSE Matric Result: हिमाचल प्रदेश बोर्ड मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट अब 27 जून को आ सकता है. इससे पहले एचपीबीओएसई मैट्रिक रिजल्ट 24 या 25 जून को आने की जानकारी प्राप्त हुई थी, सुत्रों के अनुसार अंकतालिका और अवार्ड लिस्ट की रीचेकिंग में ज्यादा समय लग रहा है. हिमाचल प्रदेश बोर्ड ने 12वीं का रिजल्ट 18 जून 2022 को ही घोषित कर दिया था, लेकिन 10वीं के रिजल्ट को लेकर बोर्ड की तरफ से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. रिजल्ट में हो रही देरी से परेशान छात्र सोशल मीडिया के जरिए 10वीं रिजल्ट पर अपडेट की मांग कर रहे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दोनों टर्मों के आधार पर घोषित होगा रिजल्ट
हिमाचल प्रदेश बोर्ड 10वीं की परिक्षा दो चरणों में आयोजित की गई थीं. टर्म 1 और टर्म 2 में आयोजित 10वीं की परीक्षाओं का रिजल्ट दोनों के अंकों के आधार पर घोषित होंगे. 10वीं टर्म 1 के एग्जाम नवंबर-दिसंबर 2021 में हुई थीं, जिसका रिजल्ट 10 फरवरी 2022 में आया था. इसके बाद टर्म 2 एग्जाम मार्च 2022 में हुए थे.


इस तरह देखें हिमाचल प्रदेश मैट्रिक रिजल्ट
रिजल्ट घोषित होने के बाद छात्र 10 वीं का रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट, hpbose.org पर जा कर देख सकेंगे. इसके लिए उनको एचपीबीओएसई 10वीं रिजल्ट 2022 लिंक पर क्लिक करना होगा, जिसके बाद नए पेज पर अपना रोल नंबर भरकर उसे सबमिट करें. इसके बाद आपका रिज्लट आपके सामने होगा.