Hindi Diwas 2022: इंडिया में हर साल 14 सितंबर को हिंदी दिवस बड़े ही जोर शोर के साथ मनाया जाता है. आपको बता दें कि हिंदी के उत्थान और सम्मान के लिए 14 सितंबर 1949 को हिंदी को राजभाषा का दर्जा प्रदान किया गया था. वहीं, 14 सितंबर 1953 में पहली बार हिंदी दिवस मनाया गया था. बड़े स्तर पर बोली जाने वाली हिंदी भाषा की मांग लगातार बढ़ती ही जा रही है. वहीं,  प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक 425 मिलियन लोग ऐसे हैं जो हिंदी को अपनी पहली भाषा मानते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसके अलावा 125 मिलियन लोग हिंदी को दूसरी भाषा के रूप में बोलते हैं. हिंदी की बढ़ती मांग के चलते ही इसमें करियर की अपार संभावनाएं तेजी से बढ़ रहे हैं. वहीं, इसमें करियर बनाने के कई सारे विकल्प भी मौजूद है. आज हम आपको हिंदी में 5 बेस्ट करियर ऑप्शन के बारे में बता रहे हैं. 


शिक्षण क्षेत्र में बनाएं करियर 
अगर आपकी हिंदी भाषा पर बहुत अच्छी पकड़ है और आप टीचिंग फील्ड में करियर बनाने में इंटरेस्टेड हैं तो आप टीचर या प्रोफेसर बन सकते हैं. प्राइवेट या फिर सरकारी स्कूलों, कॉलेजों और यूनिवर्सिटीज में टीचर्स और प्रोफेसर्स की काफी डिमांड है. वहीं, लाखों रुपये सैलरी होने के साथ ही टीचिंग पद प्रतिष्ठा वाला करियर है. 


राइटर बनकर संवारें अपना भविष्य
अगर आपका कल्पनाशील और क्रिएटिव हैं, आपकी स्टोरीज पोयट्रीज लोगों को अच्छी लगती हैं तो आप अच्छे स्टोरी राइटर, नावलिस्ट और कवि बन सकते हैं. आजकल सोशल मीडिया के बढ़ते युग में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म और नए-नए सर्च इंजन आने से इनकी डिमांड काफी बढ़ गई है. वहीं, ऑडियोबुक, किंडल सपोर्टेड ई-बुक्स समराइस से भी पैसे कमा सकते हैं. वहीं, अगर आप क्रिएटिव राइटिंग करते हैं तो फिल्म लाइन में भी अपना भविष्य आजमा सकते हैं. इसमें पैसा और शोहरत दोनों है. 


बन सकते हैं कंटेंट राइटर और एडिटर 
आज के समय में कंटेंट राइटर और एडिटर्स की मांग में तेजी से इजाफा हुआ है. किसी भी तरह की ब्लॉगिंग, मार्केटिंग और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर लिखकर पैसे कमाए जा सकते हैं. यह भी बेस्ट करियर ऑप्शन में से एक है. वहीं, कंटेंट राइटर के रूप में आप किसी पब्लिकेशन हाउस और मीडिया हाउस के लिए भी काम कर सकते हैं. इसके अलावा हिंदी साहित्य में पोस्ट ग्रेजुएशन कर लेखक बन सकते हैं या फिर मास कम्युनिकेशन की डिग्री लेकर संपादक के तौर पर काम कर सकते हैं. 


ट्रांसलेटर के तौर पर कर सकते हैं काम 
आज की ग्लोबल होती दुनिया में ट्रांसलेटर की भूमिका काफी हद तक बढ़ गई है. आपको बता दें कि इस फील्ड में न तो पैसों की कमी है और ना ही काम की. आप हिंदी ट्रांसलेटर बन कर घर बैठे-बैठे भी बढ़िया कमाई कर सकते हैं. हालांकि, इसके लिए हिंदी के साथ ही आपकी किसी दूसरी भाषा पर कमांड होना जरूरी है. कई कंपनियां अपने कंटेंट को हिंदी में लिखने के लिए ट्रांसलेटर के पदों पर भर्तियां निकालती हैं. 


जर्नलिज्म में बनाएं करियर
अगर आपकी हिंदी पर कमांड अच्छी है तो जर्नलिज्म आपके लिए एक बेहतर करियर ऑप्शन हो सकता है. वहीं, मीडिया में काम करना कुछ लोगों का शौक भी होता है. ऐसे में आप न्यूज राइटर, रिपोर्टर, एंकर और एडिटर बन सकते हैं. यहां एक्सपीरियंस बढ़ने के साथ ही पैसा और पहचान दोनों मिलते हैं.