HTET Exam 2022: बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा (BSEH) की शिक्षक पात्रता परीक्षा (HTET) 12 व 13 नवंबर 2022 को होनी पहले से निर्धारित है. हालांकि, वही दूसरी तरफ चुनाव आयोग हरियाणा ने प्रदेश में पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के मतदान में 9 जिलों में 12 नवंबर को ही करवाने का फैसला लिया है. इसके चलते अब मतदान वाले दिन परीक्षा होना संभव नहीं होगा, इसके लिए बोर्ड ने फिलहाल कोई बड़े बदलाव के बजाए परीक्षा का तारीखें एक दिन आगे-पीछे कर परीक्षा लेने का मन बना लिया है. ऐसे में प्राप्त जानकारी के अनुसार 13 नवंबर को होने वाले लेवल-1 पीआरटी तथा लेवल-2 पीजीटी की परीक्षा पूर्व निर्धारित शेड्यूल के अनुसार होगी, जबकि 12 नवंबर की परीक्षा 14 नवंबर को होने का अनुमान है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक-दो दिन आगे पीछे हो सकती है परीक्षा की तारीख
बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा के चेयरमैन वीपी यादव ने बताया कि पंचायत चुनाव के कारण एचटीईटी (HTET) परीक्षा की तारीखों में अधिक बदलाव ना करके एक-दो दिन आगे पीछे करने पर मंथन चल रहा है. इसको लेकर शिक्षा मंत्री तथा बोर्ड की कमेटी मीटिंग के बाद विचार-विमर्श करके अंतिम निर्णय लिया जाएगा. उन्होंने एचटीईटी परीक्षार्थियों से अपील की है कि वे अपनी तैयारियां पूर्व निर्धारित शेड्यूल के अनुसार ही रखें. हालांकि, उन्होंने यह भी कहा है कि हर परीक्षार्थी को अपनी परीक्षा के लिए हमेशा तैयार ही रहना चाहिए.


12 नवंबर को हरियाणा के 9 जिलों होने हैं सरपंच चुनाव 
बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा को शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए 3,05,717 आवेदन मिले हैं. इनमें लेवल-1 पीआरटी के लिए 60,794, लेवल-2 टीजीटी के लिए 1,49,630 व लेवल-3 पीजीटी के लिए 95,493 परीक्षार्थियों ने अप्लाई किया है, जिनकी परीक्षाएं 12 व 13 नवंबर की बजाए 13 व 14 नवंबर को करवाए जाने पर शिक्षा बोर्ड द्वारा विचार किया जा रहा है. गौरतलब है कि 12 नवंबर को हरियाणा प्रदेश के 9 जिलों अंबाला, दादरी, गुडगांव, करनाल, कुरूक्षेत्र, रेवाड़ी, रोहतक, सिरसा, सोनीपत में पंच व सरपंच पदों के लिए चुनाव होने है.