ICAI CA Foundation Result 2022: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) की तरफ से आज 10 अगस्त को चार्टर्ड अकाउंटेंसी, सीए फाउंडेशन रिजल्ट जून 2022 (CA Foundation Result June 2022) की घोषणा की जाएगी. सीए फाउंडेशन रिजल्ट 2022 का स्कोरकार्ड आईसीएआई की ऑफिशियल वेबसाइट icai.nic.in पर जारी किया जाएगा. छात्र अपने रजिस्ट्रेशन नंबर, पिन और रोल नंबर की मदद से अपना स्कोरकार्ड डाउनलोड कर पाएंगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आईसीएआई द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन में उल्लेख किया गया है कि "सीए फाउंडेशन रिजल्ट जून 2022 की घोषणा बुधवार, 10 अगस्त को की जाएगी. छात्र परीक्षा के परिणाम ऑफिशियल वेबसाइट icai.nic.in पर देख सकेंगे." हालांकि, ऑफिशियल नोटिफिकेशन में रिजल्ट जारी करने के समय को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है. 



ICAI CA Foundation Result 2022: इन स्टेप्स के जरिए डाउनलोड करें स्कोरकार्ड 
1. छात्र सबसे पहले आईसीएआई की ऑफिशियल वेबसाइट icai.nic.in पर जाएं.
2. इसके बाद आप होम पेज पर दिए गए 'सीए फाउंडेशन रिजल्ट 2022' के लिंक पर क्लिक करें.
3. अब आप यहां रजिस्ट्रेशन नंबर, पिन या रोल नंबर दर्ज कर सबमिट के बटन पर क्लिक करें.
4. आपका सीए फाउंडेशन रिजल्ट 2022 आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
5. आप सीए फाउंडेशन परीक्षा का स्कोरकार्ड डाउनलोड कर भविष्य के लिए इसका एक प्रिंटआउट निकाल कर अपने पास जरूर रख लें.



ICAI CA Foundation Result 2022: इतने प्रतिशत मार्क्स लाना अनिवार्य
सीए फाउंडेशन परीक्षा में पास होने के लिए छात्रों को प्रत्येक विषय के पेपर में कम से कम 40 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे. इसके अलावा परीक्षा में कुल पासिंग प्रतिशत 50 प्रतिशत से कम नहीं होना चाहिए.