IGNOU January Session Admission 2023: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) जनवरी 2023 सेशन में एडमिशन के लिए नए आवेदन आमंत्रित कर रहा है. नए एडमिशन के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 31 जनवरी, 2023 है. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार IGNOU की ऑफिशियल वेबसाइट - ignouadmission.samarth.edu.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि छात्र मास्टर्स, बैचलर्स, डिप्लोमा और विभिन्न अन्य कार्यक्रमों में एडमिशन के लिए आवेदन कर सकते हैं.


IGNOU January Session Admission 2023: जनवरी सेशन के फ्रेश एडमिशन के लिए ऐसे करें आवेदन


स्टेप 1: छात्र सबसे पहले इस ऑफिशियल वेबसाइट- ignouadmission.samarth.edu.in पर जाएं.


स्टेप 2: इसके बाद होम पेज पर दिए नए रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें.


स्टेप 3: यहां आप अपनी डिटेल जैसे नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, यूजर नेम और पासवर्ड दर्ज कर खुद को रजिस्टर करें.


स्टेप 4: रजिस्ट्रेशन करने के बाद आप अपने यूजर नेम और पासवर्ड के जरिए लॉगिन करें.


स्टेप 5: इसके बाद अब आप एप्लिकेशन फॉर्म भरें और मांगे गए सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.


स्टेप 6: अब अंत में आवेदन शुल्क का भुगतान कर सबमिट के बटन पर क्लिक करें.


स्टेप 7: आप भविष्य के लिए एप्लिकेशन फॉर्म को डाउनलोड कर इसका एक प्रिंटआउट निकाल कर अपने पास जरूर रख लें.


इसके अलावा बता दें कि एडमिशन कंफर्म करने के बाद, योग्य छात्र भारत सरकार की छात्रवृत्ति के लिए इस ऑफिशियल वेबसाइट scholarships.gov.in पर भी आवेदन कर सकते हैं.