IIT JAM 2023 Scorecard: इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT), गांधीनगर की तरफ से आज 3 अप्रैल 2023 को जॉइंट एडमिशन टेस्ट (JAM) 2023 के स्कोरकार्ड जारी कर दिए जाएंगे. जो उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे अपने स्कोरकार्ड इस आधिकारिक वेबसाइट - jam.iitg.ac.in पर जाकर देख व डाउनलोड कर सकेंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि आईआईटी जैम 2023 का आयोजन 12 फरवरी को किया गया था और जिसका परिणाम 21 मार्च 2023 को घोषित किया गया था. इससे पहले IIT JAM 2023 का परिणाम 22 मार्च को जारी किया जाना था, लेकिन लिंक एक दिन पहले ही एक्टिव कर दिया गया था.


IIT JAM 2023 Scorecard: जानें कैसे डाउनलोड करें स्कोरकार्ड


स्टेप 1: उम्मीदवार सबसे पहले इस आधिकारिक वेबसाइट - jam.iitg.ac.in पर जाएं.


स्टेप 2: इसके बाद होम पेज पर दिए गए IIT JAM Result 2023 के लिंक पर क्लिक करें.


स्टेप 3: अब आप अपनी एनरोलमेंट आईडी/ईमेल आईडी और JOAPS पासवर्ड दर्ज कर लॉग इन करें.


स्टेप 4: आपका स्कोरकार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.


स्टेप 5: आप भविष्य के लिए इसे डाउनलोड कर इसका एक प्रिंटआउट निकाल कर अपने पास जरूर रख लें.


इस समय शुरू होगी एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया
बता दें कि आईआईटी जैम के जरिए एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 11 अप्रैल से शुरू होगी और 25 अप्रैल, 2023 को समाप्त हो जाएगी. IIT JAM 2023 के परिणाम विभिन्न IIT, NIT, IIIT और अन्य प्रतिष्ठित संस्थानों में एडमिशन के लिए एक प्रवेश द्वार है.


हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे