GK Question: पढ़ने-लिखने की बात आए और जनरल नॉलेज व करेंट अफेयर्स की बात न हो ऐसा होना तो नामुमकिन है. जीके में कई ऐसे विषय होते हैं, जिनसे लोग अनभिज्ञ हो सकते है. यहां हम आपके लिए जीके और करेंट अफेयर्स से जुड़े कुछ सवाल लेकर आए हैं, ताकि इस क्विज प्रतियोगिता के जरिए आप ज्यादा से ज्यादा नॉलेज प्राप्त कर सकें.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नौकरी के लिए इंटरव्यू हो या फिर कॉम्पीटिटिव एग्जाम्स हो, आजकल जनरल नॉलेज और करेंट अफेयर्स से जुड़े सवाल पूछे जाते हैं. हम फिर जीके से जुड़ी एक क्विज लाए हैं जो आपके बहुत काम की, लेकिन आसान भी हैं. 


सवाल- भारत का एक राज्य ऐसा है, जिसकी राजभाषा हिंदी नहीं है?
जवाब- नागालैंड की राजभाषा हिंदी नहीं बल्कि अंग्रेजी है. यहां सरकारी कामकाज भी अंग्रेजी में ही होता है. 


सवाल- एक ऐसा देश जहां एक भी नदी नहीं बहती है?
जवाब- सऊदी अरब में एक भी नदी नहीं बहती है. यहां पर बारिश भी न के बराबर ही होती है.


सवाल- किस देश में आज भी नहीं बना है एक भी एयरपोर्ट?
जवाब- दुनिया का सबसे छोटा देश कहलाने वाले वेटिकन सिटी में एक भी एयरपोर्ट नहीं है.


सवाल- भारत में कौन-सी नदी दो राज्यों की लाइफलाइन है?
जवाब- सिक्किम की सबसे बड़ी नदी तीस्ता, जो सिक्किम और पश्चिम बंगाल को समृद्ध बनाती हैं, इसलिए इसे इन दोनों राज्यों का लाइफलाइन भी कहा जाता है. 


सवाल- लाल किला बनने में कितना समय लगा था?
जवाब- मुगल सम्राट शाहजहां द्वारा 1638 ईसवी में मुगल शैली के अनुसार इसका बनवाने की शुरुआत की थी. भारत के इस भव्य लाल किले का निर्माण काम 1648 ईसवी तक करीब 10 साल तक चला


सवाल- भारत का सबसे महंगा स्कूल कौन सा है?
जवाब- देहरादून के 'द दून स्कूल' की गिनती भारत के सबसे महंगे और बेहतरीन संस्थानों में होती है.