ITBP SI Recruitment 2022: युवाओं के पास भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल (Indo Tibetan Border Police Force) में नौकरी करने का शानदार मौका है. आईटीबीपी ने सब इंस्पेक्टर (स्टाफ नर्स) के पदों पर वैकेंसी निकाली है. इन पदों पर भर्ती के लिए इच्छुक और योग्य अभ्यर्थियों के आवेदन आमंत्रित किए गए हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अभ्यर्थी आइटीबीपी (ITBP) की ऑफिशियल वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. आपको बता दें कि इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन (Online Application) करने की शुरुआत 17 अगस्त से हो चुकी है. यहां हम आपको इस भर्ती से जुड़ी सभी जानकारी दे रहे हैं. 


अभ्यर्थी इस लिंक recruitment.itbpolice.nic.in के जरिए भी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा ITBP SI Recruitment 2022 Notification PDF इस लिंक  पर क्लिक करके भी ऑफिशियल नोटिफिकेशन देख सकते हैं. 


कुल वैंकेसी
आइटीबीपी द्वारा कुल 18 पदों पर भर्ती की जाएगी.


आखरी तारीख
इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि नजदीक है. ऐसे में इसके लिए आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी जल्द से जल्द अप्लाई कर लें. इसकी लास्ट डेट 15 सितंबर 2022 है. आखरी तारीख तक आवेदन करने का इंतजार न करें, वरना बेहतर अपॉर्चुनिटी आपके हाथ से निकल जाएगी. 


आवेदन करने के लिए जरूरी योग्यता
इन पदों पर भर्ती करने के इच्छुक कैंडिडेट्स का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड/यूनिवर्सिटी या समकक्ष से 12वीं पास होना जरूरी है. इसके साथ ही सामान्य नर्सिंग और मिडवाइफ की परीक्षा पास होना चाहिए.


आयु सीमा
सब इंस्पेक्टर (स्टाफ नर्स) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन के इच्छुक कैंडिडेट्स की आयु सीमा 21 वर्ष से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए.


आवेदन शुल्क
अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के तौर पर 200 रुपये का भुगतान करना होगा. जबकि, इन पदों पर आवेदन करने वाले पूर्व सैनिकों, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और महिला अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क में छूट दी गई है.