GK: एंडरसन ने टेस्ट क्रिकेट में रचा इतिहास, ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बने, टॉप-5 में एक भी भारतीय नहीं
ऑस्ट्रेलिया के 9 विकेट पर 473 रन के जवाब में इंग्लैंड की पहली पारी सिर्फ 236 रन पर ही सिमट गई थी. चौथे दिन तक ऑस्ट्रेलिया की कुल बढ़त 400 रनों से ज्यादा की हो चुकी है. वहीं, इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में 2 विकेट खोकर 54 रन बना चुकी है. अभी भी इंग्लैंड को जीत के लिए 414 रन चाहिए. जबकि उनके 8 विकेट शेष हैं...
नई दिल्ली. इंग्लैंड दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने टेस्ट क्रिकेट में इतिहास रच दिया है. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार नॉट-ऑउट रहने का रिकॉर्ड बनाया है. टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में अब तक कोई भी खिलाड़ी इतनी बार नॉट-आउट नहीं रहा है.
167 मैच में रचा इतिहास
167वां टेस्ट मैच खेल रहे एंडरसन ने ये ऐतिहासिक उपलब्धि एडिलेड में खेले जा रहे दूसरे एशेज मैच के दौरान हासिल की. एडिलेड टेस्ट में ENG की पहली पारी के दौरान जेम्स एंडरसन 13 गेंद पर 5 रन बनाकर नाबाद रहे.
दूसरे नंबर पर आता है इस खिलाड़ी का नाम
एंडरसन के बाद टेस्ट में सबसे ज्यादा नॉटआउट रहने के मामले में दूसरा नाम वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज कर्टनी वॉल्स (61) का आता है. वहीं, तीसरे नंबर पर श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन (56) हैं. जबकि इंग्लैंड के बॉब विल्स 55 बार अपने टेस्ट करियर में नाबाद रहे थे. इसके अलावा 5वें नंबर पर न्यूजीलैंड के क्रिस मार्टिन (52) का नाम आता है.
ऐसा करने वाले खिलाड़ियों की टॉप-5 लिस्ट में किसी भी खिलाड़ी का नाम नहीं शामिल है. हालांकि 8वें नंबर इशांत शर्मा का नाम जरूर है. वह टेस्ट क्रिकेट मे 47 बार नॉट-आउट रह चुके हैं.
आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के 9 विकेट पर 473 रन के जवाब में इंग्लैंड की पहली पारी सिर्फ 236 रन पर ही सिमट गई थी. चौथे दिन तक ऑस्ट्रेलिया की कुल बढ़त 400 रनों से ज्यादा की हो चुकी है. वहीं, इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में 2 विकेट खोकर 54 रन बना चुकी है. अभी भी इंग्लैंड को जीत के लिए 414 रन चाहिए. जबकि उनके 8 विकेट शेष हैं.
WATCH LIVE TV