JEE Advanced 2022: जेईई एडवांस की परीक्षा देने वाले कैंडिडेट्स का इंतजार खत्म हुआ. जेईई एडवांस रिस्पॉन्स शीट 1 सितंबर को जारी कर दी गई है. इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (Indian Institute of Technology) बॉम्बे ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर jeeadv.ac.in पर कैंडिडेट्स (Candidates) की रिस्पॉन्स शीट जारी (Response Sheets Release) की है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जिन कैंडिडेट्स ने यह परीक्षा दी थी, वो पोर्टल पर लॉगइन करके शीट डाउनलोड कर सकते हैं. गौरतलब है कि आईआईटी बॉम्बे (IIT Bombay) ने अपने तय शेड्यूल के अनुसार जेईई एडवांस्ड 2022 के क्वेश्चन पेपर पहले ही ऑफिशियल वेबसाइट पर रिलीज कर दिए थे.


अब इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी बॉम्बे द्वारा कैंडिडेट्स की रिस्पॉन्स शीट और प्रोविजनल आंसर-की रिलीज की गई ही है. इसके अनुसार 3 सितंबर 2022 को प्रोविजनल आंसर-की अपलोड की जाएगी.


महत्वपूर्ण तिथियां
1.क्वेश्चन पेपर 29 अगस्त 2022 को रिलीज किए गए थे.
2.कैंडिडेट्स की रिस्पॉन्स शीट 1 सितंबर 2022 सुबह 10 बजे जारी कर दी गई है.
3.आंसर-की 3 सितंबर 2022 सुबह 10 बजे रिलीज की जाएगी.
4.आंसर-की पर ऑब्जेक्शन विंडो 3 से 4 सितंबर 2022 शाम 5 बजे तक ओपन रहेगी. 
5.इसके बाद फाइनल आंसर 11 सितंबर 2022 तक रिलीज की जाएगी.


कैंडिडेट्स अपनी रिस्पॉन्स शीट को ऐसे करें डाउनलोड 
1.सबसे पहले जेईई एडवांस 2022 की ऑफिशियल वेबसाइट jeeadv.ac.in पर विजिट करें. 
2.होमपेज पर 'जेईई एडवांस्ड 2022 कैंडिडेट रिस्पॉन्स शीट डाउनलोड करें' इस लिंक पर क्लिक करें.
3.कैंडिडेट्स अपनी सभी जरूरी डिटेल्स दर्ज करें और क्रेडेंशियल पर लॉगइन करें. 
4.इसके बाद कैंडिडेट्स सब्मिट के ऑप्शन पर जाएं.
5.यहां स्क्रीन पर जेईई एडवांस्ड 2022 कैंडिडेट रिस्पॉन्स शीट नजर आएगी.
6.कैंडिडेट्स रिस्पॉन्स शीट डाउनलोड कर लें.
7.आगे के लिए इसका एक प्रिंटआउट लेकर अपने पास रख लें.