JEE Advanced Result 2022: इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, बॉम्बे (Indian Institute of Technology, Bombay) की तरफ से आज यानी 11 सितंबर को जेईई एडवांस्ड 2022 (JEE Advanced) के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं. आईआईटी बॉम्बे जोन के आर के शिशिर (R K Shishir) ने जेईई एडवांस्ड 2022 की परीक्षा में देशभर में टॉप किया है.  छात्र जेईई एडवांस्ड की ऑफिशियल वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. रिजल्ट देखने और स्कोरकार्ड डाउनलोड करने के लिए छात्रों को उनके   की जरूरत पड़ेगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आईआईटी बॉम्बे जोन के आर के शिशिर जेईई एडवांस्ड 2022 की कॉमन रैंक लिस्ट (Common Rank List) में टॉप पर हैं. उन्होंने कुल 360 अंक में से 314 अंक प्राप्त किए हैं. वहीं, आईआईटी दिल्ली जोन की तनिष्का काबरा ने महिला कैटेगरी में टॉप किया है, वे कॉमन रैंक लिस्ट में 16वें स्ठान पर हैं. उन्होंने 360 में से 277 अंक प्राप्त किए हैं. 


जेईई एडवांस्ड 2022 टॉपर्स 
1. आर के शिशिर 
2. पोलु लक्ष्मी साई लोहित रेड्डी 
3. थॉमस बीजू चिरामवेलिल
4. वांगपल्ली साई सिद्धार्थ
5. मयंक मोटवानी
6. पोलीसेट्टी कार्तिकेय
7. प्रतीक साहू
8. धीरज कुरुकुंडा
9. महित गढ़ीवाला
10. वेत्चा गनाना महेश


JEE Advanced Result 2022: ऐसे डाउनलोड करें स्कोरकार्ड
1. छात्र सबसे पहले जेईई एडवांस्ड की आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाएं. 
2. इसके बाद आप 'JEE Advanced Result 2022' के लिंक पर क्लिक करें.
3. अब आप अपना लॉगिन क्रेडेंशियल - एग्जाम रोल नंबर, डेट ऑफ बर्थ और मोबाइल नंबर दर्ज कर सबमिट के बटन पर क्लिक करें. 
4. आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा. 
5. इसके बाद आप जेईई एडवांस 2022 का स्कोरकार्ड डाउनलोड कर इसका एक प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास जरूर रख लें.