JEE Main 2023: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की तरफ से जेईई मेन 2023 (JEE Main 2023) के पहले सत्र के लिए आवेदन विंडो ओपन कर दी गई है. जो छात्र जेईई मेन सत्र 1 की परीक्षा देने के इच्छुक हैं, वे 12 जनवरी 2023 की रात 9 बजे तक इस ऑफिशियल वेबसाइट www.jeemain.nta.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. जेईई मेन सेशन 1 की परीक्षाएं 24, 25, 27, 28, 29, 30, 31 जनवरी को आयोजित की जाएंगी. हालांकि, बता दें कि इस बार जेईई मेन की परीक्षा में कई तरह के बदलाव किए गए हैं, जिसकी डिटेल नीचे विस्तार से दी गई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

JEE Main 2023: जेईई मेन 2023 में हुए यह बड़ें बदलाव


1. सेंट्रल सीट एलोकेशन बोर्ड के जरिए NIT, IIT और CFIT संस्थानों के बीई (BE), बीटेक (B.Tech), बीआर्क (B.Arch), बीप्लानिंग (B.Planning) कोर्स में एडमिशन ऑल इंडिया लेवल पर होंगे. हालांकि, इसी बीच एक शर्त यह रखी गई है कि एडमिशन लेने के लिए स्टूडेंट्स के कक्षा 12वीं में 75 प्रतिशत मार्क्स होने चाहिए. वहीं एससी व एसटी कैटेगरी के छात्रों के लिए मिनिमम मार्क्स 65 प्रतिशत तय किए गए हैं. 


2. इस साल परीक्षा शहरों की संख्या भी घटा दी गई है. जहां पिछले साल 514 शहरों में जेईई मेन का आयोजन किया गया था, वहीं इस बार केवल 399 शहरों में जेईई मेन 2023 की परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी. हालांकि, विदेशों में इसके विपरीत जहां पिछले 13 एग्जाम सेंटर बनाए गए थे, वहां इस बार विदेशों में एग्जाम सेंटर्स की संख्या बढ़ाकर 24 कर दी गई है. 


3. इस साल आवेदन फीस को लेकर भी बदलाव किए गए हैं. इस साल पुरुष छात्रों के लिए आवेदन शुल्क बढ़ा दिया गया है. जहां पिछले साल आवेदन शुल्क 650 रुपये था, वहीं इस बार पुरुष छात्रों के लिए इसे बढ़ाकर 1000 रुपये कर दिया गया है. जबकि महिला छात्रों को आवेदन शुल्क के तौर पर 800 रुपये का भुगतान करना होगा. 


- बता दें कि SC, ST, PwD और थर्ड जेंडर के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में छूट दी गई है. इन्हें जेईई मेन के लिए आवेदन करते समय केवल 500 रुपये जमा करने होंगे. इसके अतिरिक्त, विदेशी छात्रों के लिए भी आवेदन शुल्क बढ़ा दिया गया है. जहां पिछले साल पुरुष छात्रों के लिए आवेदन शुल्क 3000 रुपये था, वहीं इस बार इसे बढ़ाकर 5000 रुपये कर दिया गया है. जबकि महिला छात्रों के लिए आवेदन शुल्क 1,500 रुपये से बढ़कर 4000 रुपये हो गया है.     


4. इस बार से छात्रों को जेईई मेन के लिए आवेदन करते समय अपने माता-पिता की इमेल आईडी और मोबाइल नंबर की डिटेल भी जमा करनी होगी.


5. इस बार एक नया बदलाव और हुआ है, जिसके तहत इस बार छात्र एक बार में केवल एक जेईई सेशन के लिए ही आवेदन कर सकेंगे. ऐसे में जब आप जेईई मेन के लिए आवेदन कर रहे होंगे, तो आपको केवल सेशन 1 का ऑप्शन दिखाई देगा. सेशन 2 का ऑप्शन छात्रों को तब दिखाई देगा, जब सेशन 2 के रजिस्ट्रेशन विंडो ओपन हो जाएंगे. इसके अलावा छात्र एक बार में एक ही एप्लिकेशन फॉर्म भर सकेंगे. 


6. जिन छात्रों ने 2021 या 2022 में कक्षा 12वीं पास की है, वे जेईई मेन 2023 की परीक्षा में उपस्थित हो सकते हैं. लेकिन 2020 में कक्षा 12वीं पास करने वाले छात्र जेईई मेन 2023 की परीक्षा में बैठने के लिए एलिजिबल नहीं है. 


7. जेईई एडवांस्ड (JEE Advanced) के लिए वो छात्र आवेदन कर सकेंगे, जिनकी रैंक जेईई मेन में ढ़ाई लाख (250000) तक आई होगी.