JEE Main 2023 Session 2 Registration: जेईई मेन 2023 सेशन 2 परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया अब तक शुरू नहीं हुई है. जेईई मेन 2023 के दूसरे सेशन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया में देरी हुई है. एनटीए ने जेईई मेन 2023 सेशन 2 परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था. इसके मुताबिकदूसरे सेशन के लिए आवेदन प्रक्रिया 7 फरवरी 2023 से शुरू होनी थी, लेकिन अभी तक ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर आवेदन फॉर्म उपलब्ध नहीं हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वहीं, आवेदन के लिए एप्लीकेशन विंडो कब ओपन की जाएगी एनटीए की ओर से इसकी कोई पुष्टि नहीं की गई है. सेशन 2 के लिए जेईई मेन 2023 पंजीकरण विंडो खुल जाने के बाद, स्टूडेंट्स  अपना पंजीकरण करा सकेंगे. यहां आपको इसके लिए आसान प्रक्रिया के बारे में बताया जा रहा है. 


जेईई मेन 2023 सेशन 2 परीक्षा 
जेईई मेन 2023 सेशन 2 परीक्षा 6, 7, 8, 9, 10, 11 और 12 अप्रैल 2023 को आयोजित होने वाली है. परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट मोड में आयोजित की जाएगी. परीक्षा क्वालिफाई करने वाले स्टूडेंट्स जेईई एडवांस 2023 परीक्षा के लिए पात्र होंगे. जेईई एडवांस्ड 2023 के पेपर 1 और पेपर 2 के लिए परीक्षा 4 जून 2023 को दो शिफ्टों में आयोजित की जाएगी. 


जेईई मेन 2023 सेशन 1 परीक्षा
हाल ही में एमटीए ने जेईई मेन 2023 सेशन 1 परीक्षा के रिजल्ट की घोषणा की. देश की सबसे ज्यादा डिमांड वाली प्रवेश परीक्षाओं में से एक इस परीक्षा के सेशन 1 में कुल 8.22 स्टूडेंट्स उपस्थित हुए थे. 


ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं.
होम पेज पर 'जेईई मेन सेशन 2 आवेदन' पर क्लिक करें
नए पेज में जहां पर 'JEE (Main) Session 2 Application' लिखा हो वहां क्लिक करें.
नई विंडो में 'न्यू रजिस्ट्रेशन' पर क्लिक करें.
निर्देशों को ध्यान से पढ़ें और फिर आगे बढ़ें.
रजिस्ट्रेशन फॉर्म जमा करें, अपना पासवर्ड चुनें, कैप्चा भरें, फिर 'सबमिट' पर क्लिक करें.
अपने लॉगिन क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके फिर से पोर्टल पर लॉग इन करें.
आवेदन फॉर्म को पूरी तरह से भरें.
जरूरी दस्तावेज, फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करें.
आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें और फॉर्म जमा करें.
अब इसे डाउनलोड करें और प्रिंटआउट निकाल लें.