JEE Main Registration 2024 @jeemain.nta.nic.in: The National Testing Agency (NTA) नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा (मुख्य) जनवरी 2024 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है. इच्छुक उम्मीदवार यहां पात्रता और रजिस्ट्रेशन के लिए जरूरी देख सकते हैं और आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in पर प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं. शेड्यूल के मुताबिक, जेईई मेन 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 30 नवंबर, 2023 तक खुली रहेगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

परीक्षा 24 जनवरी से 01 फरवरी, 2024 के बीच आयोजित की जाएगी. सिटी इंटीमेशन स्लिप जनवरी 2024 के दूसरे सप्ताह तक जारी की जाएगी और एडमिट कार्ड परीक्षा की तारीख से तीन दिन पहले जारी किया जाएगा.


Eligibility Criteria
जेईई मेन 2024 के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों के लिए कोई आयु सीमा नहीं है. जिन उम्मीदवारों ने 2022, 2023 में कक्षा 12वीं समकक्ष परीक्षा पास की है या 2024 में उपस्थित हुए हैं, वे परीक्षा में शामिल हो सकते हैं.


How to apply for NTA JEE Main 2024?


  • आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं. 

  • होमपेज पर आपको 'Candidate Activity' का लिंक मिलेगा उसपर क्लिक करें, इसके बाद JEE 2024 registration लिंक पर क्लिक करें.

  • अब अपना रिजस्ट्रेशन करके लॉगिन डिटेल जेनरेट कर लें.

  • अब अपनी लॉगिन डिटेल डालकर लॉगिन कर लें. फिर अपना एप्लिकेशन फॉर्म भरें.  

  • फॉर्म भरने के बाद इसका एक प्रिंट आउट भी निकाल लें. 


 JEE Main January Session 2024


ऑनलाइन आवेदन करने की तारीख 01 नवंबर 2023 से 30 नवंबर 2023 (up to 09:00 P.M.)
आवेदन फीस के सफल लेनदेन की आखिरी तारीख 30 नवंबर 2023 (रात 11:50 बजे तक)
एग्जाम सिटी की घोषणा जनवरी 2024 के दूसरे सप्ताह तक
एनटीए की वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड एग्जाम की तारीख से 3 दिन पहले
एग्जाम की तारीख 24 जनवरी से 1 फरवरी 2024 तक
चुनौतियों को आमंत्रित करने के लिए कैंडिडेट्स द्वारा हल किए गए पेपर और आंसर की  एनटीए की वेबसाइट पर
रिजल्ट की तारीख 12 फरवरी 2024

JEE Main April Session 2024


ऑनलाइन आवेदन करने की तारीख 2 फरवरी 2024 से 02 मार्च 2024 (रात 09:00 बजे तक)
आवेदन फीस के सफल लेनदेन की आखिरी तारीख 2 मार्च 2024 (रात 11:50 बजे तक)
एग्जाम सिटी की घोषणा मार्च 2024 के तीसरे सप्ताह तक
एनटीए की वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड एग्जाम की तारीख से 3 दिन पहले 
एग्जाम की तारीख 1 अप्रैल से 15 अप्रैल 2024 तक
चुनौतियों को आमंत्रित करने के लिए कैंडिडेट्स द्वारा हल किए गए पेपर और आंसर की एनटीए की वेबसाइट पर
रिजल्ट की तारीख 25 अप्रैल 2024