जानें कितनी पढ़ी-लिखी हैं बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला, बनना चाहती थीं IAS ऑफिसर
Urvashi Rautela Education: उर्वशी ने बॉलीवुड में एक्टिंग की शुरुआत करने से पहले न्यूयॉर्क फिल्म इंस्टिट्यूट में शिक्षा प्राप्त की थी. उन्होंने ब्रॉडवे जैज, हिप हॉप, कंटेम्परेरी बेली, बैले और भरतनाट्यम सहित विभिन्न प्रकार की नृत्य शैलियों में प्रशिक्षण भी प्राप्त किया है.
Urvashi Rautela Education: आज हम एक ऐसी बॉलीवुड एक्ट्रेस के एजुकेशनल बैग्राउंड के बारे में बात करेंगे, जो अपने चार्म के अलावा सोशल मीडिया पर अपनी एकेडमिक काबिलियत के लिए भी जानी जाती हैं. दरअसल, हम बात कर रहे हैं, मिस दिवा यूनिवर्स 2015 (Miss Diva Universe 2015) और मिस यूनिवर्स 2015 (Miss Universe 2015) की भारतीय उम्मीदवार उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) की. उर्वशी अक्सर किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं. ऐसे में आज हम उनके एजुकेशनल बैग्राउंड समेत उनके पूरे एकेडमिक करियर पर नजर डालेंगे.
12वीं में आए थे 97 प्रतिशत
उर्वशी ने उत्तराखंड के कोटद्वार में डीएवी स्कूल से अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की है. कक्षा 12वीं की पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने ग्रेजुएशन के लिए नई दिल्ली के गार्गी कॉलेज में दाखिला ले लिया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उर्वशी ने 12वीं कक्षा में 97% अंक हासिल किए हैं. दिल्ली विश्वविद्यालय से संबद्धित महिलाओं के कॉलेज में एडमिशन के लिए एंट्रेंस टेस्ट देना अनिवार्य था. उर्वशी शुरू में इंजीनियरिंग की पढ़ाई करना चाहती थी, और ऐसा करने के लिए उन्होंने देश की कठिन परीक्षाओं में से एक IIT एंट्रेंस टेस्ट के लिए भी पढ़ाई करनी शुरू कर दी थी, जिसे तब AIEEE के रूप में जाना जाता था.
इस कदम से बदला पूरा एकेडमिक करियर
हालांकि, नियति को कुछ और ही मंजूर था. उन्होंने अंततः मिस दिवा यूनिवर्स में प्रतिस्पर्धा की, जिसने उसके करियर के पाठ्यक्रम को पूरी तरह से बदल कर रख दिया. उन्होंने पहले एक मीडिया इंटरव्यू में खुलासा किया था कि वह मूल रूप से एक अभिनेत्री बनने के बजाय एक एरोनॉटिकल इंजीनियर या आईएएस ऑफिसर (IAS Officer) बनना चाहती थीं. वो नेशनल बास्केटबॉल कॉम्पिटीशन में भी भाग लिया करती थीं.
एक्टिंग और डांस, दोनों में हैं एक्सपर्ट
उर्वशी ने बॉलीवुड में अभिनय की शुरुआत करने से पहले न्यूयॉर्क फिल्म इंस्टिट्यूट में शिक्षा प्राप्त की है. उन्होंने ब्रॉडवे जैज, हिप हॉप, कंटेम्परेरी बेली, बैले और भरतनाट्यम सहित विभिन्न प्रकार की नृत्य शैलियों में प्रशिक्षण भी प्राप्त किया है.
जीत चुकी हैं कई खिताब
उर्वशी रौतेला का फैशन और सौंदर्य उद्योगों में शामिल होने का एक लंबा इतिहास रहा है. वह कई प्रतियोगिताओं में सफलता प्राप्त कर चुकी हैं. उन्हें 2011 में "मिस टूरिज्म क्वीन ऑफ द ईयर" (Miss Tourism Queen of the Year) और "मिस एशियन सुपरमॉडल" (Miss Asian Supermodel) का खिताब मिला था. इसके अलावा उन्हें 2015 में "मिस दिवा" और "मिस यूनिवर्स इंडिया" का खिताब भी मिल चुका है. इसके अलावा वह "उर्वशी रौतेला फाउंडेशन" भी चलाती हैं, जो किसी भी ग्रुप की हेल्थ और एजुकेशन के मामले में सहायता करता है.
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे