नई दिल्ली:  धरती में अमीबा से लेकर व्हेल मछली तक कई किस्म के जीव पाए जाते हैं. सभी जीवों की अपनी खासियत होती है. कुछ ऐसे हैं, जो जहरीले होते हैं. वहीं, कुछ सामान्य होते हैं. मनुष्य हमेशा से जहरीले जीवों से डरता रहा है. क्योंकि अगर ये जीव अपना जहर मनुष्य के अंदर छोड़ दें, तो मौत भी हो सकती है. लेकिन क्या आप दुनिया के सबसे जहरीले जीव के बारे में जानते हैं, जिसका जहर करोड़ रुपये में बेचा जाता है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जी हां! यह जहरीला जीव कोई सांप नहीं, बल्कि बिच्छू है. यह बिच्छू भारत में नहीं पाया जाता है. बल्कि क्यूबा से इसका संबंध है. नीले रंग के इस बिच्छू का जहर काफी महंगा बिकता है. टीवी 9 में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, बिच्छू के जहर की कीमत 75 करोड़ रुपए प्रति लीटर है.

Railway Jobs 2021: बिना परीक्षा दिए मिल रही है रेलवे की नौकरी, आवेदन के लिए बचे हैं सिर्फ दो दिन


क्यों मंहगा ये जहर?
दरअसल, इस जहर से  'Vidatox' नाम की दवा बनाई जाती है.  जिसका इस्तेमाल कैंसर के इलाज में किया जाता है. बताया जाता है कि ये दवाई कैंसर को जड़ से खत्म करने में मदद करती है. इस बिच्छू के जहर में कैंसर एक्टिव सेल्स को रोकने के गुण पाए जाते हैं और इसमें 50 से अधिक यौगिक मौजूद हैं. खास बात है कि इनमें कम की ही पहचान हो पाई है, इसलिए इसे इतना मंहगा बेचा जाता है. 


इस सांप के जहर की कीमत है 30 करोड़ रुपए
बिच्छू के अलावा सांप के जहर की भी कीमत काफी अधिक है. न्यूज वेबसाइट की उस रिपोर्ट में दावा किया गया है, किंग कोबरा की जहर की कीमत करीब 30.3 करोड़ रुपये प्रति लीटर हैं. हालांकि, थाइलैंड में मिलने वाली कोबरा के जहर को इतना मंहगा बेचा जाता है. इस जहर का इस्तेमाल भी पेन किलर और दवाइयों बनाने में किया जाता है.