नई दिल्ली: केंद्रीय विद्यालय (Kendriya Vidyalaya) ने टर्म एंड एग्जाम 2021 (Term End Exam 2021) का शेड्यूल (KV Exam Schedule 2021) जारी कर दिया है. सभी केंद्रीय विद्यालयों में 1 मार्च से वार्षिक परीक्षा शुरू हो जाएगी. इस बारे में केंद्रीय विद्यालय (KV) ने नोटिफिकेशन जारी किया है. इसमें परीक्षा शेड्यूल (KV Exam Schedule 2021) और पैटर्न की जानकारी दी गई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

केंद्रीय विद्यालय संगठन की ऑफिशियल वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर नोटिफिकेशन चेक की जा सकती है. 


अपने हिसाब से परीक्षा दे सकेंगे छात्र


जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, केंद्रीय विद्यालयों के कक्षा 3 से 9वीं और 11वीं की वार्षिक परीक्षा 01 मार्च से 20 मार्च 2021 तक चलेगी. यह परीक्षा ऑनलाइन (Online) और ऑफलाइन (Offline), दोनों तरह से आयोजित की जाएगी. ऑफलाइन परीक्षा (Offline Exam) में सिर्फ वे स्टूडेंट्स शामिल हो सकते हैं, जिनके पास ऑनलाइन परीक्षा के लिए डिवाइस और इंटरनेट कनेक्टिविटी (Internet Connectivity) की सुविधा नहीं है.


कक्षा 3 से 5वीं तक के लिए कुल 40 अंकों की परीक्षा होगी. 


यह भी पढ़ें- CA November 2020 Result: ICAI ने की घोषणा, 1 फरवरी को icai.org पर जारी किए जाएंगे CA Final Exam Result


इस तरीके से पूछे जाएंगे प्रश्न


केवी की परीक्षा में मल्टिपल च्वाइस (Multiple Choice Questions), डिस्क्रिप्टिव (Descriptive Questions) और मौखिक सवाल होंगे. 40 अंकों में 10 अंकों के एमसीक्यू (MCQ), 15 अंकों के डिस्क्रिप्टिव और शेष मौखिक सवाल पूछे जाएंगे. परीक्षा 1 घंटे की होगी. वहीं, कक्षा 6 से 8वीं के लिए कुल 80 अंकों का पेपर होगा. इसमें 25 अंकों के मल्टिपल च्वाइस क्वेश्चंस, 40 के डिस्क्रिप्टिव और 15 अंकों को मौखिक सवाल होंगे. परीक्षा में 2 घंटे का समय दिया जाएगा.


9वीं और 11वीं के लिए 10वीं-12वीं के पैटर्न पर ही प्रश्नपत्र तैयार होंगे. कुल 100 अंकों के सवाल पूछे जाएंगे और 3 घंटे की परीक्षा होगी.


यह भी पढ़ें- JEE Main 2021: NTA ने खोला Correction Window, 30 जनवरी तक करें फॉर्म में सुधार


नेटवर्क इश्यु होने पर होगी ओरल परीक्षा


नोटिफिकेशन के अनुसार, अगर ऑनलाइन परीक्षा देते समय इंटरनेट की कोई भी दिक्कत आती है तो उस लिखित परीक्षा को ओरल टेस्ट से बदल दिया जाएगा. मौखिक परीक्षा (KV Oral Test) एंड टर्म से पहले ली जाएगी. बता दें, इस परीक्षा के नतीजे 31 मार्च 2021 को घोषित कर दिए जाएंगे. इसके अलावा 9वीं और 11वीं के जो स्टूडेंट्स परीक्षा में पास नहीं हो पाए, उन्हें सप्लीमेंट्री परीक्षा (KV Supplementary Exam) देने का मौका मिलेगा.


सप्लीमेंट्री परीक्षा 20 अप्रैल 2021 के बाद आयोजित की जाएगी. 


शिक्षा से जुड़ी अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


VIDEO