Top IITs and NITs of India: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की तरफ से जल्द ही जॉइंट एंट्रेस टेस्ट मेंस 2023 (JEE Mains 2023) के सेशन 1 का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा. हालांकि, उससे पहले इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन लेने की सोच रहे छात्रों को यह पता होना चाहिए कि कौन से इंजीनियरिंग कॉलेज उनके लिए सही है और कौन से नहीं. इसके अलावा छात्रों को एक सही इंजीनियरिंग कॉलेज कैसे चुनते हैं, इसका भी जरूर पता होना चाहिए. ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि आप कैसे इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिए एक बेहतर IIT या फिर NIT का चयन कर सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसके लिए एनआईआरएफ रैंकिंग (NIRF Ranking), इंफ्रास्ट्रक्चर (Infrastructure) और प्लेसमेंट (Placement) समेत कई ऐसे क्राइटेरिया हैं, जिनको जांचने के बाद ही एक छात्र B.Tech और BE कोर्स के लिए एक बेहतर कॉलेज चुन सकता है. बता दें कि छात्रों को देश के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेजों को तलाशने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. इसलिए आज हम आपके सामने विभिन्न मानदंडों के आधार पर भारत के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेजों की लिस्ट पेश कर रहे हैं.


Top IITs and NITs of India: एनआईआरएफ रैंकिंग के मुताबिक देश के टॉप IITs और NITs


S.No College/Institute Score
1. आईआईटी मद्रास (IIT Madras) 90.04
2. आईआईटी दिल्ली (IIT Delhi) 88.12
3. आईआईटी बॉम्बे (IIT Bombay) 83.96
4. आईआईटी कानपुर (IIT Kanpur) 82.56
5. आईआईटी खड़गपुर (IIT Kharagpur) 78.89
6. आईआईटी रुड़की (IIT Roorkee) 76.7
7. आईआईटी गुवाहाटी (IIT Guwahati) 72.98
8. एनआईटी त्रिची (NIT Trichy) 69.17
9. आईआईटी हैदराबाद (IIT Hyderabad) 68.03
10. एनआईटीके सुरथकल (NITK Surathkal) 66.04