MCC NEET UG Counselling 2022: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) की तरफ से राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET UG) 2022 की काउंसलिंग के राउंड-1 का रिजल्ट आज 20 अक्टूबर 2022 को जारी किया जाएगा. छात्र मेडिकल काउंसलिंग कमेटी की ऑफिशियल वेबसाइट mcc.nic.in पर जाकर राउंड-1 का रिजल्ट देख सकेंगे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस दिन होगी फाइनल सीटों की घोषणा 
बता दें कि छात्रों द्वारा बुधवार 19 अक्टूबर तक नीट यूजी काउंसलिंग के दौरान अपनी चॉइस के मुताबिक कॉलेज चुनकर फॉर्म लॉक किए जा चुके हैं. वहीं, मेडिकल काउंसलिंग कमेटी के शेड्यूल के अनुसार, फाइनल सीटों की घोषणा शुक्रवार 21 अक्टूबर 2022 को की जाएगी.


यहां देखें राउंड -1 काउंसलिंग की आखिरी तारीख  
इस बार नीट यूजी राउंड-1 काउंसलिंग प्रोसेस (NEET UG 2022 Round 1 Counselling) में कुछ दिनों की देरी हुई है, जिसके पीछे यह वजह बताई गई है कि इस बार मेडिकल कॉलेजों की सीटों में इजाफा हुआ है. खैर, अगर किसी भी छात्र को सीट अलॉट होने के बाद किसी भी तरह की कोई समस्या आती है तो वह अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं. एमसीसी (MCC) के शेड्यूल के अनुसार, राउंड -1 काउंसलिंग के लिए उपस्थित होने की आखिरी तारीख 28 अक्टूबर 2022 है. इसके बाद राउंड -2 काउंसलिंग की लिस्ट 2 नवंबर 2022 को जारी की जाएगी. बता दें मेडिकल काउंसिल कमेटी द्वारा नीट यूजी की काउंसलिंग की प्रकिया कुल 4 राउंड में पूरी की जाएगी.


इस दिन हुई थी परीक्षा
बता दें कि नीट यूजी 2022 (NEET UG 2022) की परीक्षा का आयोजन 17 जुलाई को किया गया था. परीक्षा में कुल 18,72,329 विद्यार्थी शामिल हुए थे. वहीं, नीट यूजी 2022 का रिजल्ट (NEET UG Result 2022) 7 सितंबर को ऑनलाइन जारी किया गया था.