National Unity Day: सरदार पटेल की 146वीं जयंती आज, यहां जानें उनसे जुड़ीं खास बातें
National Unity Day 2021: 2021: लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल (Sardar Vallabh Bhai Patel) की आज 146वीं जयंती है. यहां जानें उनसे जुड़ीं खास बातें.
नई दिल्लीः National Unity Day 2021: लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल (Sardar Vallabh Bhai Patel) की आज 146वीं जयंती है. देशभर में इस दिन को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है, जिसे 2014 में PM नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किया गया था. वह देश के पहले उप प्रधानमंत्री और गृह मंत्री भी रहे. उनके जन्मदिवस के अवसर पर जानें उनके जीवन की कुछ इंटरेस्टिंग बातें...
सरदार पटेल का जन्म 31 अक्टूबर 1875 को गुजरात के नडियाड में हुआ. उन्होंने लंदन से वकालत की पढ़ाई की और अहमदाबाद में वकालत करने लगे. इस दौरान आजादी के कई आंदोलन चल रहे थे, जिनसे प्रेरित होकर उन्होंने भी स्वतंत्रता आंदोलन में शामिल होकर देश की आजादी में योगदान दिया.
सरदार पटेल ने 1918 में खेड़ा संघर्ष के दौरान अंग्रेजी सरकार का ध्यान खींचा. फिर 1928 में बारडोली सत्याग्रह के दौरान सफलतापूर्वक किसानों का नेतृत्व किया. इसी सत्याग्रह के बाद वहां की महिलाओं ने उन्हें 'सरदार' की उपाधि दी.
आजादी के बाद सरदार पटेल देश के पहले उप प्रधानमंत्री और गृहमंत्री बने. महात्मा गांधी ने उन्हें लौह पुरुष की उपाधि दी थी.
आजादी के बाद देशभर की रियासतों को एक कर उन्होंने अखंड भारत का निर्माण करवाया. उन्होंने करीब 562 रियासतों को साथ मिलाकर देश के एकीकरण का काम किया. उनके इसी योगदान के कारण उनकी जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है.
15 दिसंबर 1950 को मुंबई में सरदार पटेल का निधन हुआ. 1991 में मरणोपरांत उन्हें 'भारत रत्न' से सम्मानित किया गया.
यह भी पढ़ेंः- TN School Opening 2021: 19 महीनों बाद फिर खुलेंगे स्कूल, CM स्टालिन बोले- शिक्षकों पर बड़ी जिम्मेदारी
WATCH LIVE TV