Neet PG 2023 Application Window Reopen: नीट पीजी 2023 से जुड़ी अहम खबर है. दरअसल, नेशनल एलिजिबिलिटी एंट्रेंस टेस्ट फॉर पोस्ट ग्रेजुएशन (NEET PG  2023) के लिए रजिस्ट्रेशन करने का फिर से मौका दिया गया है. रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया आज, 9 फरवरी को दोबारा से शुरू कर दी गई है. दरअसल, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Ministry of Health) ने नीट पीजी (Neet PG) और नीट एमडीएस इंटर्नशिप (NEET MDS Internship) की समय सीमा में संशोधत किया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अब दोनों पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत फिर से की जाएगी. ऐसे में जो स्टूडेंट्स नीट पीजी और एमडीएस कोर्सेस के लिए आवेदन करना चाहते हैं,  वे एनबीई (NBE) की ऑफिशियल वेबसाइट natboard.edu.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.


जानें तब तक कर सकेंगे रजिस्ट्रेशन
नीट पीजी 2023 की यह एप्लीकेशन विंडो आज दोपहर 3 बजे ओपन की जाएगी और 12 फरवरी को रात 11:55 बजे बंद होगी. 


इन स्टूडेंट्स के लिए रिओपन की गई विंडो
नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) ने नीट पीजी 2023 के लिए एप्लीकेशन विंडो ओपन कर दी है.  ऐसे कैंडिडेट्स जो 1 जुलाई से 11 अगस्त 2023 के दौरान अपनी एमबीबीएस इंटर्नशिप पूरी करेंगे, वे इस विंडो के दौरान पीजी प्रवेश परीक्षा 2023 के लिए आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि केंद्र ने हाल ही में एमबीबीएस डॉक्टरों के लिए अनिवार्य एक साल की इंटर्नशिप पूरी करने की कट-ऑफ तारीख बढ़ाकर 11 अगस्त कर दी है, पहले यह 30 जून थी.


एग्जाम सिटी का अलॉटमेंट
इसके साथ ही एनबीईएमएस ने एक और सूचना जारी करते हुए कहा कि परीक्षा शहरों का अलॉटमेंट 'पहले आओ पहले पाओ' के आधार पर किया जाएगा. स्टूडेंट्स वो परीक्षा राज्य और शहर चुन सकते हैं, जो पिछली आवेदन विंडो में अवेलेबल थे.


फाइनल एडिट विंडो 
एनबीईएमएस ने फाइनल एडिट विंडो ओपन करने को लेकर जानकारी साझा की है. एनबीईएमएस ने कहा "ऐसे सभी स्टूडेंट्स जो 09/02/2023 से 12/02/2023 के दौरान नीट पीजी के लिए सफलतापूर्वक परीक्षा शुल्क और आवेदन पत्र जमा करेंगे, के लिए उनके लिए एडिट विंडो 15/02/2023 को ओपन की जाएगी. वहीं, नीट पीजी 2023 के सभी आवेदक जो निर्धारित दिशा-निर्देशों के अनुसार अपने आवेदन में जरूरी इमेज सबमिट नहीं करते पाए जाते हैं, उनके लिए फाइनल/सिलेक्टिव विंडो 18/02/2023 से 20/02/2023 तक ओपन की जाएगी. फाइनल एडिट विंडो ओपन करने से पहले ऐसे स्टूडेंट्स की एक लिस्ट एनबीईएमएस वेबसाइट पर जारी की जाएगी."