NIFT 2023: कल से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन प्रोसेस, यहां जानें परीक्षा तारीख, एलिजिबिलिटी व अन्य डिटेल
NIFT Entrance Exam 2023: एनआईएफटी 2023 का आयोजन फरवरी के पहले सप्ताह में किया जाएगा. जबकि जनवरी के अंत तक परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे.
NIFT Entrance Exam 2023: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (National Institute of Fashion Technology) की तरफ से एनआईएफटी एंट्रेंस एग्जाम 2023 (NIFT Entrance Exam 2023) के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस मंगलवार, 1 नवंबर 2022 से शुरू किए जाएंगे. जनरल कैटेगरी के छात्रों को एनआईएफटी 2023 (NIFT 2023) के लिए आवेदन शुल्क के तौर पर 2,000 रुपये का भुगतान करना होगा. जबकि रिजर्व कैटेगरी (एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी) के छात्रों को आवेदन शुल्क के तौर पर 1,000 रुपये जमा करने होंगे. छात्र एनआईएफटी 2023 के लिए इस ऑफिशियल वेबसाइट- nift.ac.in पर जाकर 31 दिसंबर 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे.
जानें परीक्षा और एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख
एनआईएफटी 2023 का आयोजन फरवरी के पहले सप्ताह में किया जाएगा. जबकि जनवरी के अंत तक परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे. छात्र एनआईएफटी 2023 के एडमिट कार्ड इस ऑफिशियल वेबसाइट - nift.ac.in पर डाउनलोड कर सकेंगे.
NIFT Registration 2023: nift.ac.in पर जाकर ऐसे करें आवेदन
1. छात्र सबसे पहले एनआईएफटी 2023 की ऑफिशियल वेबसाइट- nift.ac.in पर जाएं.
2. इसके बाद आप एनआईएफटी 2023 के रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें.
3. अब आप यहां अपना एप्लिकेशन फॉर्म भरें और मांगे गए सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.
4. इसके बाद आप अंत में आवेदन शुल्क का भुगतान कर सबमिट के बटन पर क्लिक करें.
5. आप भविष्य के लिए एनआईएफटी 2023 के एप्लिकेशन फॉर्म को डाउनलोड कर उसका एक प्रिंटआउट निकाल कर अपने पास जरूर रख लें.
NIFT 2023: एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
एनआईएफटी 2023 (NIFT 2023) के लिए आवेदन करने वाले छात्र ने किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12वीं पास की हो. इसके अलावा उसकी अधिकतम आयु 24 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. हालांकि, रिजर्व कैटेगरी (एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी) के छात्रों को अधिकतम आयु सीमा में 5 साल की छूट दी जाएगी.