नई दिल्ली. शिक्षा मंत्रालय (तब मानव संसाधन विकास मंत्रालय) के स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग द्वारा सन् 2008 में नेशनल मीन्स -कम- मेरिट स्कॉलरशिप (NMMS) की शुरुआत की गई थी. इसके तहत आर्थिक रूप से कमजोर मेधावी छात्रों को वित्तीय मदद प्रदान की जाती है. इस छात्रवृत्ति का मकसद सालाना 12,000 रुपए की राशि प्रदान कर ग़रीब बच्चों को माध्यमिक शिक्षा यानि कक्षा 9 से कक्षा 12 तक की पढ़ाई करने के लिए प्रोत्साहित करना है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जानें कब से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन
इस छात्रवृत्ति के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी. अलग-अलग राज्यों के लिए आवेदन की लास्ट डेट अलग-अलग निर्धारित की जाएगी. ऑफिशियल वेबसाइट https://scholarships.gov.in/ पर इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि कुछ दिनों में इसस छात्रवृत्ति के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. 


योग्यता के मानदंड
1- कक्षा 8 में कम से कम 55 प्रतिशत अंक प्राप्त कर छात्र 9वीं कक्षा में पढ़ाई कर रहा हो, हालांकि अनुसूचित जाति/जनजाति के छात्रों के लिए 5 प्रतिशत की छूट दी जाएगी.
2- छात्र सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त या स्थानीय निकाय स्कूल का नियमित छात्र हो.
3. छात्र के परिवार की सामूहिक आय सालाना 1.5 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए.


नियम व शर्तें
- छात्र किसी भी अन्य स्कॉलरशिप योजना का लाभ न ले रहा हो.
- आवेदक का किसी भी पब्लिक सेक्टर बैंक या कोर बैंकिंग सुविधाओं वाले शेड्यूल्ड बैंक में खाता होना आवश्यक है.
- स्कॉलरशिप जारी रखने के लिए आवेदक ने कक्षा 10 में न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हों. हालांकि अनुसूचित जाति/जनजाति के छात्रों को 5 प्रतिशत की छूट दी जाएगी.
-  छात्रवृत्ति देश से बाहर के छात्रों के लिए नहीं दी जाएगी.


चयन प्रक्रिया
इस छात्रवृत्ति के लिए अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. इसके लिए अलग-अलग राज्यों द्वारा टेस्ट आयोजित किए जाएंगे. अधिक जानकारी अभ्यर्थी विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर  जाकर प्राप्त कर सकते हैं.


WATCH LIVE TV