NTA ने जारी की JEE मेन परीक्षा शहरों की सूचना, परीक्षा तारीखों में भी हुआ बदलाव, जानें डिटेल
JEE Main Exam 2022: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की तरफ से जून सत्र की जेईई मेन 2022 की परीक्षा के लिए शहर के आवंटन की सूचना जारी की गई है. छात्र एनटीए जेईई की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर परीक्षा शहर की सूचना स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं. इसके अलावा एनटीए ने परीक्षा की तारीखों में भी बदलाव किया है. परीक्षा की तारीख को 20 जून से बढ़ाकर 23 जून 2022 कर दिया है.
नई दिल्ली: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की तरफ से जून सत्र की जेईई मेन 2022 की परीक्षा के लिए शहर के आवंटन की सूचना जारी की गई है. इसके अलावा एनटीए ने परीक्षा की तारीखों में भी बदलाव किया है. छात्र ध्यान दें कि एनटीए की ओर से अभी परीक्षा शहरों की सूची जारी की गई है, यह जेईई मेन 2022 के पहले सत्र के एडमिट कार्ड नहीं है.
बता दें कि एनटीए ने परीक्षा की तारीख को 20 जून से बढ़ाकर 23 जून 2022 कर दिया है. एनटीए की ओर से जारी की गई विज्ञप्ति के अनुसार, अब जेईई मेन 2022 की प्रवेश परीक्षा 23 जून से आयोजित होगी. जेईई मेन 2022 के पहले सत्र की परीक्षाओं का आयोजन अब 23, 24, 25, 26, 27, 28, और 29 जून को होगा. पहले परीक्षा 20 से 29 जून, 2022 तक होनी थी. एनटीए की ओर से जेईई मेन 2022 सत्र 1 का आयोजन विभिन्न केंद्रों पर किया जाएगा. बता दें कि परीक्षाएं पूरे देश में 501 शहरों और भारत के बाहर 22 शहरों में आयोजित की जाएंगी.
छात्र एनटीए जेईई की ऑफिशियल वेबसाइट https://jeemain.nta.nic.in पर जाकर पहले सत्र के परीक्षा शहर की सूचना स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं. परीक्षा शहर की सूचना स्लिप डाउनलोड करने के लिए छात्रों को उनके एप्लिकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ का उपयोग करना होगा. बता दें कि छात्रों की सुविधा की लिए ही एनटीए ने परीक्षा शहरों की अग्रिम सूचना जारी की है, जहां परीक्षा केंद्र स्थित हैं.
छात्र इस बात पर ध्यान दें कि जेईई मेन 2022 के पहले सत्र के एडमिट कार्ड बाद में जारी किए जाएंगे. उम्मीद जताई जा रही है कि एनटीए की ओर से दो से तीन दिन में एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे.
अगर किसी छात्र को जेईई मेन 2022 सत्र 1 के लिए परीक्षा शहर की इंटिमेशन स्लिप डाउनलोड करने में किसी भी तरह की कठिनाई आती है, तो वे इस नंबर 011-40759000 पर संपर्क कर सकते है या इस आईडी jeemain@nta.ac.in पर ई-मेल भी कर सकते हैं. छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे लेटेस्ट अपडेट के लिए इन ऑफिशियल वेबसाइट www.nta.ac.in या https://jeemain.nta.nic.in पर विजिट कर सकते हैं.