UGC NET December 2022: रजिस्ट्रेशन करने आखिरी तारीख बढ़ी, जानें कैसे करें अप्लाई
UGC NET December 2022: जो उम्मीदवार अब तक यूजीसी नेट दिसंबर 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं कर पाए हैं, वे 23 जनवरी 2023 तक इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं.
UGC NET December 2022: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग-राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा दिसंबर 2022 (UGC NET December 2022) के लिए रजिस्ट्रेशन करने की आखिरी तारीख सोमवार, 23 जनवरी 2023 तक बढ़ा दी है. छात्र यूजीसी नेट दिसंबर 2022 परीक्षा के लिए इस ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
एनटीए ने यूजीसी नेट दिसंबर 2022 के लिए ऑनलाइन एप्लिकेशन फॉर्म जमा करने की आखिरी तारीख बढ़ाने का फैसला किया, क्योंकि इस परीक्षा के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार लास्ट डेट को रश होने के कारण अपनी फोटो व जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड नहीं कर पाए थे और साथ ही कई उम्मीदवार लास्ट डे रश के कारण आवेदन शुल्क का भुगतान करने में असफल रहे थे.
यूजीसी नेट परीक्षा भारतीय विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में सहायक प्रोफेसर के साथ-साथ जूनियर रिसर्च फेलोशिप और सहायक प्रोफेसर के लिए पात्रता मानदंड निर्धारित करने के लिए आयोजित की जाती है.
UGC NET December 2022: जानें कैसे करें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
1. सबसे पहले उम्मीदवार इस ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाएं.
2. इसके बाद होम पेज पर UGC NET December 2022 के रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें.
3. इसके बाद आपके सामने एक नया रजिस्ट्रेशन लिंक आएगा, आप उस पर क्लिक करें.
4. इसके बाद आप लॉगिन क्रेडेंशियल जनरेट करने के लिए एक वेलिड ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर दर्ज करें.
5. जनरेटेड लॉगिन क्रेडेंशियल के जरिए लॉगिन करें और यूजीसी नेट दिसंबर 2022 का एप्लिकेशन फॉर्म भरे हैं.
6. इसके बाद आप आवश्यक डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और आवेदन शुल्क का भुगतान कर सबमिट का बटन पर क्लिक करें.
7. अब आप भविष्य के लिए एप्लिकेशन फॉर्म को डाउनलोड कर इसका एक प्रिंटआउट निकाल कर अपने पास जरूर रख लें.