Odisha Board 10th Exam 2023: कक्षा 10वीं की परीक्षा तारीखों की हुए घोषणा, 10 मार्च से शुरू होगा SA-II
Odisha Board 10th Exam 2023: छात्रों और उनके माता-पिता दोनों को ही बड़ी राहत देते हुए, बोर्ड ने घोषणा की है कि SA-II की परीक्षा उन्हीं परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी, जहां छात्रों ने पिछले साल नवंबर के महीने में SA-I की परीक्षा दी थी.
Odisha Board 10th Exam 2023: ओडिशा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (BSE Odisha) की तरफ से कक्षा 10वीं के छात्रों की बोर्ड परीक्षा को लेकर एक अहम फैसला लिया गया है. इस साल उडिया मीडियम (Odia Medium) के छात्रों के लिए 10वीं कक्षा की परीक्षाएं 10 मार्च से 17 मार्च के बीच आयोजित की जाएंगी.
इस साल मैट्रिक परीक्षा में रेगुलर, एक्स रेगुलर, मध्यमा (संस्कृत) और ओपन स्कूल सर्टिफिकेट स्ट्रीम में छह लाख से अधिक छात्र उपस्थित होंगे.
नए पैटर्न के तहत, बीएसई अब कक्षा 10 के छात्रों के लिए एक वर्ष में कुल छह असेसमेंट कर रहा है, जिसमें चार फॉरमेटिव असेसमेंट (FA) और दो सम्मेटिव असेसमेंट (SA) शामिल हैं.
बीएसई के अध्यक्ष रामाशीस हाजरा ने गुरुवार को बताया कि छात्र पहले ही FA-I, FA-II और SA-I में उपस्थित हो चुके हैं, अब वे FA-III में शामिल हो रहे हैं और फरवरी के महीने में FA-IV में शामिल होंगे.
उन्होंने कहा कि 10 मार्च से 17 मार्च तक होने वाली 10वीं कक्षा के छात्रों की अंतिम परीक्षा को सम्मेटिव असेसमेंट II (SA-II) के रूप में जाना जाएगा.
उन्होंने आगे कहा "सभी छह असेसमेंट परीक्षाओं से निकाले गए अंकों का निश्चित प्रतिशत एक छात्र के फाइनल रिजल्ट को काउंट करने के लिए जोड़ा जाएगा."
छात्रों और उनके माता-पिता दोनों को ही बड़ी राहत देते हुए, बोर्ड ने घोषणा की है कि SA-II की परीक्षा उन्हीं परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी, जहां छात्रों ने पिछले साल नवंबर के महीने में SA-I की परीक्षा दी थी.
बीएसई अध्यक्ष ने कहा कि बोर्ड ने SA-II के प्रश्नों के पैटर्न को SA-I की तरह ही बनाए रखने का भी फैसला किया है.