Dog Facts: कुत्ते भी कर सकते हैं मैथ्स के कैल्कुलेशन, इंसान की सांस सूंघकर पता लगा लेते हैं Lung Cancer

पेट लवर्स (Pet Lovers) की बात करें तो लोगों की पहली पसंद कुत्ते (Dogs) होते हैं. इन्हें इंसान के सबसे वफादार पार्टनर में से एक माना जाता है. इनकी सूंघने की शक्ति (Sense Of Smell) के बारे में तो सभी जानते हैं, लेकिन इसके अलावा और भी काई सारी ऐसी रोचक बाते हैं, जो शायद आप नहीं जानते होंगे. इस पोस्ट में पढ़िए आपके प्यारे पेट कुत्तो के बारे में कुछ रोचक जानकारियां...

1/6

कुत्ते को सहलाने से आपका तनाव और रक्तचाप (blood pressure) कम होता है. सहलाते समय आपके शरीर में ऑक्सीटोसिन (oxytocin) हार्मोन निकलता है जो आपको खुश रखता है. साथ ही कुत्ते के अंदर भी यही हार्मोन निकलता है और वो भी खुश हो जाते हैं.

 

2/6

इंसानो के फिंगरप्रिंट एक दूसरे से मेल नहीं खाते हैं, वैसे ही कुत्तों के नोज प्रिंट एकदम अनोखे होते है. एक कुत्ते के नोज प्रिंट (nose print) दूसरे कुत्ते से बिल्कुल अलग होते हैं. इसके अलावा कुत्तों को अगर सिखाया जाए तो वो 1 से 5 तक नंबर भी गिन सकते हैं और मैथ्स के आसान कैलकुलेशन भी कर सकते हैं. वो 1000 से ज्यादा शब्द और इशारे सीख सकते हैं. 

3/6

कुत्ते के बच्चे (Puppy) जब पैदा होते हैं उस समय वो देख, सुन नहीं पाते. कुछ समय बाद उनकी आंखे और दांत विकसित होते हैं. कुत्तो के कान में 18 मांशपेशियां होती हैं, यही कारण है कि कुत्ते अपने कान को अपनी मर्जी से कंट्रोल कर सकते हैं. इंसान ऐसा नहीं कर सकता है, उसके कान में मांशपेशियों की संख्या केवल 6 होती है.

 

4/6

कुत्तों में सूंघने की क्षमता मनुष्यों की तुलना में 10,000 गुना अधिक होती है. कुत्ते शुरू के चार से पांच महीने में अपने वेट के दोगुने हो जाते हैं और इसके अगले एक साल में उसके दो गुना वजन बढ़ा लेते हैं. इनके बच्चे का शरीर विकास करता है तब वो पूरे दिन 18 से 20 घंटे सोते हैं.

300 मीटर दूर खड़ा आम इंसान कुत्ते को नहीं दिखेगा, लेकिन उसका मालिक 1 मील दूर से भी हाथ हिला दे तो कुत्ता उसे आसानी से पहचान जाता है.  कुत्ते को गर्मी ज्यादा लगने पर उनकी सूंधने की क्षमता 40 प्रतिशत तक कम हो जाती है. कुत्तों को सूंघने की शक्ति इतनी अच्छी होती है कि वे सूंघकर पानी के अंदर पड़ी लाश को भी सूंध लेते हैं. कुत्ते इंसान की सांस को सूंघकर फेफड़ों के कैंसर का पता लगा सकते हैं.

5/6

कुत्ते की सबसे छोटी नस्ल Chihuahua है, जिसकी लंबाई लगभग 6 इंच होती है. कुत्ते की सबसे पुरानी नस्ल सलूकी Saluki है, ये 2100 ईस्वी पूर्व के मिस्र के मकबरों में पाए गए थे.  फीमेल डॉग यानी कुतिया अपनी जिंदगी में कुल मिलाकर 4,372 पिल्ले पैदा कर सकती है.

 

6/6

पृथ्वी की परिक्रमा करने वाला पहला प्राणी एक कुत्ता ही था. 1957 में सोवियत स्पुतनिक अंतरिक्ष यान से लाइका (Laika) नाम की एक कुतिया को पहली बार अंतरिक्ष में भेजा गया था. ऑक्सीजन की कमी से वहां उसकी मौत हो गयी थी.  एक रिसर्च के अनुसार आदमी की जम्हाई की केवल आवाज सुनकर ही कुत्तो को जम्हाई आने लगती है और जब जम्हाई लेने वाला व्यक्ति कुत्ते का मालिक हो तो कुत्ते में चार गुना ज्यादा तेजी से जम्हाई आने लगती है.

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link